... तो 31 दिसंबर तक गोवा बन जाएगा देश का पहला कैशलेस स्टेट

केंद्रीय रक्षा मंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक रैली में कहा कि कैशलेस समाज हो, यह पीएम मोदी का सपना है, इसे पूरा करने वाला गोवा पहला राज्य होगा।
पर्रिकर के इस बयान के बाद यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि जल्द ही गोवा पूरी तरह पहला कैशलेस स्टेट बनने का तमगा हासिल कर लेगा। खबरों के मुताबिक गोवा 31 दिसंबर से देश का पहला कैशलेस राज्य बनने की योजना बना रहा है। संभावना है कि 31 दिसंबर के बाद गोवा के लोग मछली, सब्जियां और दूसरी रोजमर्रा की जरूरत की चीजें अपने मोबाइल का एक बटन दबा कर खरीद पाएंगे।
खुद पीएम मोदी भी कर चुके हैं अपील
नोटबंदी लागू होने के बाद से पूरे देश में कैशलेस इकॉनमी को लेकर चर्चा चल रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से मोबाइल को ही अपना बैंक बना लेने की अपील कर चुके हैं। ऐसे में गोवा के इस कदम को काफी अहम समझा जा रहा है। कैशलेस राज्य बनने की योजना पर फिलहाल काम चल रहा है, लेकिन अभी कैश ट्रांजैक्शन को बंद नहीं किया जाएगा। मुख्य सचिव आर के श्रीवास्तव ने कहा, 'खरीदारी करने पर पैसा सीधे ग्राहक के बैंक अकाउंट से कट जाएगा।'
हर वेंडर को एक MI कोड दिया जाएगा
उन्होंने बताया कि वेंडर्स, छोटे दुकानदारों और ग्राहकों को इसके लिए जागरूक और शिक्षित करने की मुहिम शुरू कर दी जाएगी। श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक में रजिस्ट्रेशन कराने वाले हर वेंडर को एक एमआई कोड दिया जाएगा। हर दुकानदार व व्यापारी को यह कोड अपनी दुकान पर चस्पां करना होगा। इसके जरिए हर कोई दूध, अंडे से लेकर सब्जियां ऑनलाइन खरीद सकेगा।
गोवा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में, गोवा सरकार के इस कदम को आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियां राजनीतिक कदम बता रही हैं। उधर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश को कैशलेस मोड पर ले जाने के लिए फैसले लिए जा रहे हैं। विपक्ष नहीं चाहता की देश से भ्रष्टाचार मिटे इसलिए वो विरोध कर रहा है। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहें कुछ भी कर लें, विपक्ष हमेशा उनका विरोध करेगा। हमें प्रधानमंत्री के देश को कैशलेस बनाने की योजना पर काम करना पड़ेगा।
यह सिस्टम खासकर उन कारोबारियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जिनके पास स्वाइप मशीनें नहीं हैं। अब वो बिना किसी स्वाइप डिवाइस के ऑनलाइन पैसा ले सकेंगे। यही नहीं, जिन ग्राहकों के पास इंटरनेट व स्मार्टफोन नहीं है वो भी कैशलेस मोड से भुगतान कर पाएंगे। इसके अलावा बड़े कारोबारी भी इस सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं। वो चाहें तो पहले की तरह स्वाइप मशीन से भी पैसा ले सकते हैं। राज्य सरकार पूरे गोवा में कारोबारियों व ग्राहकों को वर्कशॉप के जरिए इस बाबत जागरूक कर रही है। अहम बात यह है कि नंबर डायल करने के लिए स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी। बेसिक मोबाइल फोन से भी पेमेंट हो पाएगी।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
