कांग्रेस ने जिन्हें बनाया उम्मीदवार, वह सपा में हुई शामिल और घोषित हुए उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव बहुत ही रोचक होता चला जा रहा है। यहां के सियासी रंग में हर दिन नेता अपना दल बदल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में कांग्रेस की बरेली कैंट से उम्मीदवार ने सपा की सदस्यता ले ली है।
उत्तर प्रदेश चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने बदली रणनीति, सहयोगियों पर चला दांव
बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और उनकी पत्नी सुप्रिया ऐरन आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई है। उनके साथ ही संडीला के पूर्व विधायक की पत्नी रीता सिंह सपा में शामिल हो गईं। अखिलेश यादव ने इन नेताओं के पार्टी में शामिल होने का एलान करते हुए टिकट देने का भी एलान किया। अब सुप्रिया ऐरन बरेली कैंट से सपा की उम्मीदवार होंगी। बता दें, सुप्रिया ऐरन को कांग्रेस पार्टी से भी टिकट मिल चुका है।
अब अखिलेश करहल से लड़ेंगे चुनाव
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। सपा ने उनकी उम्मीदवारी का अधिकारिक तौर पर एलान कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने अखिलेश के मैनपुरी जिले की करहल सीट से लड़ने की घोषणा की। बता दें, भाजपा की तरफ से इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मैदान में उतारा गया है। इसके बाद में समाजवादी पार्टी की तरफ से भी उन्हें चुनाव में उतारने का ऐलान किया गया है।
दूसरे चरण के लिए बसपा के 51 उम्मीदवारों की सूची जारी
सपा और भाजपा के बाद में बसपा सुप्रीमो मायावती की तरफ से भी दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। पार्टी की तरफ से आज दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है। इस बाद 51 सीटों पर मायावती ने प्रत्याशियों के लड़ने का एलान किया। इस दौरान मायावती ने अपनी पार्टी का नया नारा 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है' भी दिया।
जानें, स्वामी प्रसाद मौर्य का इतिहास, रायबरेली की इस विधानसभा से पहली बार बने विधायक
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
