मन की बात: PM मोदी ने नोटबंदी का दर्द सहने पर जनता का आभार जताया

प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में अंतिम बार मन की बात की! इस मन की बात में मोदी ने नोटबंदी से हुई परेशानी सहने के लिए जनता के प्रति आभार जताया है। सरकार द्वारा आठ नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद देश में नकदी की काफी किल्लत हो गई थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ई पॉकेट सहित डिजिटल भुगतान विधियों का उपयोग करने वाले लोगों के लिए लकी ड्रॉ योजनाओं की घोषणा की।
लोगों को बधाई दी
पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा, 'मैं लोगों को न सिर्फ नोटबंदी से हुई परेशानी सहन करने बल्कि उन्हें भ्रमित करने की कोशिश कर रहे लोगों को उचित जवाब देने की भी बधाई देता हूं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से लोगों को असुविधा और दिक्कते हुई हैं लेकिन लोगों ने भ्रमित करने वालों को मुहंतोड़ जवाब भी दिया है। मोदी ने नोटबंदी का यह कदम काले धन पर अंकुश लगाने के लिए उठाया है। हालांकि, इस फैसले के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में लोग बैंकों और एटीएम के बाहर कतार में खड़े नजर आएं।
डिजिटल भुगतान पर लकी ड्रॉ की घोषणा
मोदी ने 'मन की बात' में कहा कि भुगतान के लिए डिजिटल माध्यमों का प्रयोग कर रहे 15,000 लोगों को लकी ड्रा के जरिए 1,000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। यह राशि उनके खातों में स्थानांतरित की जाएगी। मोदी ने कहा, 'यह योजना (रविवार से) 100 दिनों तक चलेगी और इस तरह लाखों लोगों को करोड़ों रुपये जीतने का मौका मिलेगा।' प्रधानमंत्री ने कहा कि हर सप्ताह एक बड़ा ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें ईनाम की राशि लाखों में होगी। उन्होंने कहा, 'हम 14 अप्रैल, 2017 को अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक बंपर ड्रॉ का आयोजन करेंगे, जिसके तहत ईनामी राशि करोड़ों रुपयों में होगी।'
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
