Erode East Bypoll 2025: DMK के V.C. Chandrikumar की बड़ी बढ़त

तमिलनाडु की इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं, जिसमें सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के उम्मीदवार वी.सी. चंद्रिकुमार भारी बढ़त बनाए हुए हैं। उनके मुकाबले नाम तमिझर कच्ची (NTK) की एम.के. सीथालक्ष्मी काफी पीछे चल रही हैं।

DMK की लगातार बढ़त

अब तक के आंकड़ों के अनुसार, DMK उम्मीदवार चंद्रिकुमार 15,949 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि NTK की सीथालक्ष्मी केवल 2,328 वोट ही हासिल कर पाई हैं

इससे पहले, सुबह 10:20 बजे तक DMK उम्मीदवार 6,756 वोटों से आगे थे। उस समय चंद्रिकुमार ने 7,837 वोट प्राप्त किए थे, जबकि सीथालक्ष्मी को केवल 1,081 वोट मिले थे

AIADMK और BJP की गैरमौजूदगी

इस उपचुनाव में AIADMK और भाजपा ने चुनाव का बहिष्कार किया था, जिसके चलते मुकाबला मुख्य रूप से DMK और NTK के बीच ही सिमट गया।

क्यों हुआ उपचुनाव?

इरोड ईस्ट सीट पर उपचुनाव कांग्रेस विधायक ई.वी.के.एस. इलंगोवन के निधन के कारण हुआ। इस सीट पर 2023 में हुए चुनाव में इलंगोवन ने AIADMK के के.एस. तेनारासु को 66,233 वोटों से हराया था

DMK के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई

यह उपचुनाव DMK सरकार के लिए अहम है, क्योंकि हाल ही में अन्ना यूनिवर्सिटी यौन शोषण मामला और राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर विवादों में सरकार घिरी रही है। ऐसे में, इस जीत को सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर के रूप में देखा जा रहा है।

क्या DMK बनाएगी अपनी पकड़ मजबूत?

DMK की इस बढ़त से पार्टी समर्थकों में उत्साह है, लेकिन अंतिम नतीजे तय करेंगे कि क्या यह जीत सरकार की लोकप्रियता को मजबूत करेगी या नहीं। अब सबकी नजरें वोटों की गिनती के अगले दौर पर टिकी हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.