भारतीय चुनाव आयोग की नई वेबसाइट शुरू, यूजर्स यहां से प्राप्त करें जानकारी

भारतीय निर्वाचन आयोग ने अपनी नई वेबसाइट को शुभारंभ कर दिया है। नई कलेवर वाली यह वेबसाइट यूजर्स को नया अनुभव देगी और वेबसाइट के जरिए अधिक आसानी से यूजर्स चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
वेबसाइट को पूरी तरह से यूजर्स को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। वेबसाइट पर आने वाले यूजर्स अपनी रूचि के अनुसार चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी सभी सूचनाएं हासिल कर सकते हैं। इस वेबसाइट को डेक्स टॉप के साथ मोबाइल पर भी देखा जा सकता है। इस रिस्पांसिव वेबसाइट पर चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारियां वेबसाइट पर अलग-अलग तरह से दी गई हैं जिससे कोई भी इन्हें आसानी से ढूंढ सकता है।
भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी.रावत ने कहा कि हम अपनी नई वेबसाइट को लेकर काफी उत्साहित हैं अब देश का कोई भी नागरिक भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकता है। भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित कर रही है।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज अपनी नई वेबसाइट https://eci.gov.in. का शुभारंभ किया है।
पुरानी वेबसाइट https://eci.nic.in को भी कुछ दिनों तक बनाए रखने का फैसला किया है, यूजर्स यहां से भी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं।
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
