5 राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, यूपी में 7 चरण में चुनाव, 11 मार्च को नतीजे

चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषण कर दी है। इस साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी कि इस दौरान कुल 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें 26 सीट SC के लिए रिजर्व हैं। इस चुनाव में 16 करोड़ से ज्यादा लोग चुनावों में हिस्सा ले रहे हैं।
यूपी में 7 चरणों में चुनाव, 11 मार्च का मतगणना
यूपी में चुनाव 7 चरणों में होगा, जबकि सभी राज्यों की मतगणना 11 मार्च को की जाएगी। आपको बता दें पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर की विधानसभाओं का मार्च के मध्य में, जबकि उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो जाएगा।
यूपी में 403 सीटों पर 7 चरण में होंगे चुनाव
पहला चरण (73 सीट)
नोटिफिकेशन: 17 जनवरी
नामांकन करने की तारीख: 24 जनवरी
नामांकन स्क्रूटनी : 25 जनवरी
नामांकन वापस: 27 जनवरी
पोलिंग डेट: 11 फरवरी
दूसरा चरण (67 सीट)
नोटिफिकेशन: 20 जनवरी
नामांकन करने की तारीख: 27 जनवरी
नामांकन स्क्रूटनी : 28 जनवरी
नामांकन वापस: 30 जनवरी
पोलिंग डेट: 15 फरवरी
तीसरा चरण (69 सीट)
नोटिफिकेशन: 24 जनवरी
नामांकन करने की तारीख: 31 जनवरी
नामांकन स्क्रूटनी : 2 फरवरी
नामांकन वापस: 4 फरवरी
पोलिंग डेट: 19 फरवरी
चौथा चरण (53 सीट)
नोटिफिकेशन: 30 जनवरी
नामांकन करने की तारीख: 6 फरवरी
नामांकन स्क्रूटनी : 7 फरवरी
नामांकन वापस: 9 फरवरी
पोलिंग डेट: 23 फरवरी
पांचवां चरण (52 सीट)
नोटिफिकेशन: 2 फरवरी
नामांकन करने की तारीख: 9 फरवरी
नामांकन स्क्रूटनी : 11 फरवरी
नामांकन वापस: 13 फरवरी
पोलिंग डेट: 27 फरवरी
छठां चरण (49 सीट)
नोटिफिकेशन: 8 फरवरी
नामांकन करने की तारीख: 15 फरवरी
नामांकन स्क्रूटनी : 16 फरवरी
नामांकन वापस: 18 फरवरी
पोलिंग डेट: 4 मार्च
सातवां चरण (40 सीट)
नोटिफिकेशन: 11 फरवरी
नामांकन करने की तारीख: 18 फरवरी
नामांकन स्क्रूटनी : 20 फरवरी
नामांकन वापस: 22 फरवरी
पोलिंग डेट: 8 मार्च
प्रत्याशी के लिए चुनाव खर्च 28 लाख तय किया गया है।
उत्तराखंड में 77 सीटों पर चुनाव (एक चरण)
नोटिफिकेशन: 20 जनवरी
नामांकन करने की तारीख: 27 जनवरी
नामांकन स्क्रूटनी : 28 जनवरी
नामांकन वापस: 30 जनवरी
पोलिंग डेट: 15 फरवरी
पंजाब में 117 सीटों पर चुनाव (एक चरण)
नोटिफिकेशन: 11 जनवरी
नामांकन करने की तारीख: 18 जनवरी
नामांकन स्क्रूटनी : 19 जनवरी
नामांकन वापस: 21 जनवरी
पोलिंग डेट: 4 फरवरी
प्रत्याशी के लिए चुनाव खर्च 28 लाख तय किया गया है।
गोवा में 40 सीटों पर चुनाव (एक चरण)
नोटिफिकेशन: 11 जनवरी
नामांकन वापस लेने की तारीख: 18 जनवरी
नामांकन स्क्रूटनी : 19 जनवरी
नामांकन वापस: 21 जनवरी
पोलिंग डेट: 4 फरवरी
प्रत्याशी के लिए चुनाव खर्च 20 लाख तय किया गया है।
मणिपुर में 60 सीटों पर दो चरण में होगा चुनाव
पहला चरण (38 सीटों पर)
नोटिफिकेशन: 8 फरवरी
नामांकन वापस लेने की तारीख: 21 फरवरी
नामांकन स्क्रूटनी : 16 फरवरी
नामांकन वापस: 18 फरवरी
पोलिंग डेट: 4 मार्च
दूसरा चरण 22 सीटों पर
नोटिफिकेशन: 11 फरवरी
नामांकन वापस लेने की तारीख: 18 फरवरी
नामांकन स्क्रूटनी : 20 फरवरी
नामांकन वापस: 22 फरवरी
पोलिंग डेट: 8 मार्च
प्रत्याशी के लिए चुनाव खर्च 20 लाख तय किया गया है।
पांच राज्यों में चुनाव को लेकर ये है निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन
सुरक्षा तैयारियों पर हुई चर्चा
इससे पहले मंगलवार को हुई बैठक में मतदाता सूची और राज्यों में कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक घोषणा से पहले सोमवार को आयोग ने अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों के साथ भी बैठक की और सुरक्षा बलों की संख्या उनकी तैनाती और उनके एक जगह से दूसरी जगह जाने के कार्यक्रम की पूरी जानकारी ली, क्योंकि चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती उनके परिवहन की पूरी कमान आयोग के ही हाथों में होती है लिहाजा हरेक जानकारी पूरी तौर पुख्ता कर ली गई।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
