धर्मशाला : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिया मतदाता जागरुकता का संदेश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग ने गुरुवार शाम धर्मशाला के किक्रेट स्टेडियम से स्वीप गतिविधियों के तहत चुनावों पर आधारित थीम साॅन्ग जारी किया। मतदाताओं को उनके वोट के महत्व के प्रति जागरूक करने वाला यह गीत हिमाचल के विख्यात पुलिस बैंड ‘हार्मनी ऑफ पाइन्ज’ द्वारा लयबद्ध किया गया है। धर्मशाला में रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू और पंजाब किंग्स के बीच हुए आईपीएल मैच में थीम सॉन्ग स्टेडियम की स्क्रीन पर चलाया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस गीत को आईपीएल मैच के दौरान जारी करने का मुख्य उद्देश्य मैदान में उपस्थित दर्शकों के साथ-साथ देश भर में विभिन्न माध्यमों से प्रसारण देख रहे लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करना है।

गीत को हिन्दी, राजस्थानी, मराठी, बांगला, पंजाबी आदि भारत की 10 अलग-अलग भाषाओं में गाया गया है। गीत के वीडियो को हिमाचल के विभिन्न प्रसिद्ध स्थलों तथा देश के अन्य स्थलों पर फिल्माया गया है और इसमें भारत की समृद्ध संस्कृति व राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित करने के अतिरिक्त पूरे भारत में लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में मतदान करने का संदेश दिया गया है। 2022 में भी हिमाचल निर्वाचन विभाग ने विधानसभा चुनावों के दौरान ‘हार्मनी ऑफ पाइन्ज’ ने ‘वोट करो, मतदान करो’ गीत जारी किया गया था। 2022 में जारी गीत को इंटरनेट के माध्यम से 2.5 मिलियन लोगों ने देखा था।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.