पीएम जन विकास कार्यक्रम के तहत यूपी में हो रहा विकास

केंद्र सरकार की तरफ से एक खास योजना चलाकर अल्पसंख्यक क्षेत्र और अन्य जगहों पर विकास का काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार की तरफ से चलाए जा रहे प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए खास खाका तैयार किया गया है। जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षण सुविधाओं का सृजन, आईटीआई भवनों का निर्माण, पेयजल परियोजनाओं की स्थापना, नवीन परियोजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही यूनानी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है।
यूपी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत भेजे इतने करोड़ रुपये
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से की तरफ से अब तक इस तक इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 47 इंटर कॉलेजों का निर्माण कार्य कराया जा चुका है। इन सभी कॉलेजों में फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था की कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह कौशल विकास हेतु 13 नवीन आईटीआई भवनों का निर्माण कराया गया। इनके अतिरिक्त 12 आईटीआई का संचालन भी प्रारंभ कर दिया गया है।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अनुसार 64 पेयजल परियोजनाओं की स्थापना करके पेयजल सुविधाओं का सृजन किया गया। मार्च 2017 से नवंबर 2020 तक की अवधि में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 1950 करोड़ रुपए की नवीन परियोजनाएं स्वीकृत कराकर उन पर कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रमों को गति देने के लिए 03 राजकीय पॉलिटेक्निक, 52 राजकीय इंटर कॉलेज, 09 जूनियर हाई स्कूल, 20 अपर प्राइमरी स्कूल, 136 प्राइमरी स्कूल, 18 राजकीय आईटीआई की मंजूरी प्रदान की है।
कानपुर में बनने वाले लेदर पार्क से पचास हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
इसके अलावा एक राजकीय नर्सिंग कॉलेज, नौ राजकीय डिग्री कॉलेज, 2433 स्मार्ट क्लास, दो इंटर कॉलेजों में परीक्षा हॉल, नौ छात्रावास, 31 सद्भाव मंडप, 160 आंगनवाड़ी केंद्र, दो वर्किंग वीमेन हॉस्टल, एक मार्केटिंग शेड, तीन साइंस लैब, 187 पाइप पेयजल योजना, 747 पोर्टेबल वॉटर सप्लाई, एक सीवर योजना, 47 टॉयलेट ब्लॉक, 27 कॉमन सर्विसेज सेंटर और एक यूनानी मेडिकल कॉलेज सहित कुल लगभग 3,400 नई इकाइयों की स्वीकृत के लिए काम किया जा चुका है। इन नवीन परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए 769 करोड़ रुपए के प्रस्ताव भारत सरकार को उपलब्ध कराए जाने की कार्यवाही अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग की तरफ से चलाई जा रही है।
किसानों के लिए सरकार ने जारी किया बजट, कृषि क्षेत्र में निवेश से होगा विकास
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
