अगले जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के चुनाव सीधे जनता से होंगे: केशव प्रसाद

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख को लेकर बड़ी बात कहीं। उन्होंने कहा कि अब अगले पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव भी जनता के माध्यम से सीधे ही कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव ऐसे हो, इसके लिए मैं पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव की जो परिस्थितियां हैं उसका उल्लेख मैं अभी नहीं करूंगा, लेकिन यहां बैठा हर शख्स उससे बहुत ही भलीभांति जानता है।
रिवरफ्रंट घोटाला: सीबीआई की 40 टीमों ने आज 17 शहरों में की छापेमारी
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथग्रहण समारोह के दौरान मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अब यह चुनाव हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुन लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी को विकास की राजनीति अच्छी तरह करनी चाहिए। सरकारें आती हैं और जाती हैं ,यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, लेकिन विकास का पहिया नहीं रुकना चाहिए। पंचायत सभागार में मौजूद पंचायत सदस्यों से उन्होंने कहा कि अगले चार साल आप लोग विकास के काम कीजिए और उसके बाद आखरी अंतिम वर्ष ही वोट की राजनीति करें।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा कर रही मोदी सरकार: सीएम योगी
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
