कांग्रेस के मन को भी भा रहा योगी का 'लाउडस्पीकर मॉडल', इस राज्य में लागू करने की कर रहे मांग

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर मॉडल के बाद अब 'लाउडस्पीकर मॉडल' भी हिट हो रहा है। योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में मंदिर, मस्जिद से लाउडस्पीकर को हटाया जा रहा है। अब तक 12 हजार से ज्यादा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं। बीते दिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने इस मॉडल की तारीफ की थी। वहीं, अब कांग्रेस भी योगी के नए मॉडल का समर्थन कर रही है। और इस मॉडल को मध्यप्रदेश में भी लागू करने की मांग कर रही है।
कांग्रेस ने बताया ऐतिहासिक फैसला
कांग्रेस नेता सैयद ज़फर की मांग है कि मध्य प्रदेश सरकार को भी योगी सरकार के निर्णय को मध्यप्रदेश में लागू करना चाहिए। कांग्रेस नेता सैयद ज़फर ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर रोक लगाना यह ऐतिहासिक फैसला है। ऐसे कानून एवं नियम से ही देश में एकता और अखंडता कायम रहेगी। मध्य प्रदेश सरकार को योगी सरकार के निर्णय को मध्यप्रदेश में भी लागू करना चाहिए।
राज ठाकरे ने उठाया था मुद्दा
बता दें कि हाल ही में राज ठाकरे ने इस मुद्दे पर सीएम योगी की खूब तारीफ की थी। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया था कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए तो मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालिसा बजाई जाएगी। जिसके बाद से कई राज्यों में ये मुद्दा गर्मा गया। मध्य प्रदेश के इंदौर में भी हनुमान चालिसा बजाने का मामला सामने आया। मामले में राजनीति भी खूब हुई। बाद में यह विवाद उत्तर प्रदेश पहुंचा और यहां भी कई जगह हनुमान साग पढ़ने के मामले सामने आए। इसी के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन के आधार पर आदेश जारी कर प्रदेश में अवैध लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगा दिया। यदि लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं तो नियम के अनुसार इसकी आवाज कैंपस से बाहर नहीं जाना चाहिए।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
