सीएम योगी स्कूल में बिताएंगे पूरी रात, दलित के घर खाएंगे खाना

यूपी के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी पुरानी सरकार के कामकाज को देखने के लिए आजकल दौरे पर हैं। आज सीएम प्रतापगढ़ पहुंचेगें और आज की रात वहीं के एक सरकारी हाईस्कूल में रूकेंगे। प्रतापगढ़ के कंघई मधुपुर गांव में योगी की चौपाल लगेगी और वहां वो किसानों व नौजवानों से बात करेंगे।
मुख्यमंत्री यहां लोगों से बात करके ये जानने की कोशिश करेंगे कि उन तक सरकारी योजनाएं पहुंच रही हैं या नहीं और उन्हें कहां परेशानी आ रही है। चौपाल में बात बिजली, सड़क, पानी से लेकर खाद और बीज पर होगी। सरकारी योजनाओं का फायदा लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं, योगी इस पर भी फीडबैक लेंगे। इसके साथ ही दलित के घर यूपी के सीएम खाना खाएंगे। योगी आदित्यनाथ बीजेपी के पहले सीएम है, जो दलित के घर खाना खाएंगे। मुख्यमंत्री रहते हुए ना तो मायावती और ना ही अखिलेश यादव ने कभी ऐसा किया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जरूर कई बार दलित परिवारों के संग भोजन किया।
योगी आदित्यनाथ ने कल ही शाहजहांपुर और लखीमपुर का दौरा किया था। वहां उन्होंने गन्ना किसानों का हालचाल लिया। गेंहू क्रय केंद्र पर जा कर योगी ने किसानों और अफसरों से बात की। उनकी तैयारी राज्य के कई ज़िलों का दौरा कर ज़मीनी हकीकत समझने की है। बीजेपी के ग्राम स्वराज अभियान में सांसद, विधायक, मोदी-योगी सरकार के मंत्री और पार्टी के नेता अलग-अलग गांव में चौपाल लगा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ 27 अप्रैल को अमरोहा के मेंहदीपुर गांव में चौपाल लगाएंगे। वे दलित के घर भोजन भी करेंगे।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
