क्या वैक्सीन का विरोध करना चुनाव में सपा को पड़ेगा भारी, जानिए सीएम योगी ने क्या कहा

अगले एक हफ्तें में यूपी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।10 फरवरी को यूपी में पहले चरण की वोटिंग होनी है। अब ऐसे में सारी पार्टीयां अपने विपक्ष के पूराने बयानों का गठरा उन पर ही फोड़ने के काम में जमकर जुटी हुई हैं। आज जनसभा करने बुलंदशहर पहुंचे यूपी सीएम योगी ने अप्रत्यक्ष रुप से सपा मुखिया अखिलेश यादव को घेरे में लेते हुए कहा कि ‘’ कुछ लोगों ने वैक्सीन का विरोध किया था। अब जनता चुनाव में उन्हें हार की डोज लगाएगी। ‘’
सीएम योगी ने कहा ‘’ ’कोरोना वायरस महामारी दुनिया में तबाही मचा रही है, लेकिन अब समाप्त भी हो रही है। कोरोना से बचाव के लिए जो भी हो सकता था, बीजेपी की सरकार ने किया। जो लोग वैक्सीन के खिलाफ प्रचार कर रहे थे और कहते थे कि ये मोदी वैक्सीन है, उनके मुंह पर जनता ने तमाचा मारा है। क्योंकि जनता ने वैक्सीन की डोज़ लगवाई। और अब चुनाव में विरोधियों को हार की डोज़ भी लगानी है।‘’
सीएम योगी ने आगे कहा ‘’जब में आया था, तब यूपी में आंतक का माहौल था। बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। पांच साल में कोई दंगा नहीं हुआ है। लोगों को अलर्ट करने की जरूरत है। दंगाई सर उठाएंगे तो कुचल दिए जाएंगे।‘’
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अखिलेश पर निशाना साधा। अतरौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ''अखिलेश बाबू टीके का विरोध करते थे कि ये बीजेपी का टीका है, हम नहीं लगवाएंगे। उन्होंने देश और यूपी की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन बाद में खुद भी टीका लगवा लिया। अगर लोग उनकी बात मानकर टीका नहीं लगवाते तो क्या कोरोना की तीसरी लहर में बच पाते?''
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
