फेसबुक पर सीएम योगी रहे नम्बर वन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फेसबुक पर देश के किसी भी मुख्यमंत्री से ज्यादा लोकप्रिय हैं। ये बात फेसबुक के सर्वे में सामने आई है। सीएम का फेसबुक सबसे ज्यादा देखे जाने वाला पेज बन गया है। इस पेज को रैंकिंग में नंबर एक स्थान मिला है। फेसबुक की ओर से जल्द दिल्ली में मुख्यमंत्री को अवार्ड ट्राफी भी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फेसबुक पेज बीते एक साल में देश के सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के फेसबुक पेजों से ज्यादा चर्चित रहा। देश भर के मुख्यमंत्रियों के फेसबुक पेज पर आने वाले रिएक्शन की गणना 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक की गई, जिसमें पाया गया कि उनके फॉलोअर इस अवधि में सबसे ज्यादा रहे। एक साल में 5.4 मिलियन योगी के फेसबुक पेज पर फॉलोअर बने। दूसरे नंबर पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया रहीं जबकि तीसरे नंबर पर गुजरात के सीएम विजय रूपानी हैं।
इस संबंध में मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए एक पत्र फेसबुक की ओर से भेजा गया है। मुख्यमंत्री की यह रैंकिंग पिछले एक साल की अवधि के सर्वे के आधार पर है। इसमें जनता की फेसबुक पर कुल प्रतिक्रियाएं, शेयर व टिप्पणी को आधार बनाया गया। फेसबुक ने हाल ही में सरकारी संस्थाओं, मंत्रालयों, राजनीतिक दलों और राजनीतिज्ञों को लेकर एक डाटा जारी किया है। इसमें फेसबुक पेजों की प्रसिद्धी का आंकड़ा जारी किया गया है। आकलन में फेसबुक पेजों पर आए रिएक्शन, पोस्ट के शेयर और उनपर आए कमेंट्स को आधार माना गया है। इस अवधि में राज्यसभा सांसदों की कैटेगरी में सबसे ज्यादा लोकप्रिय पेज सचिन तेंदुलकर का रहा।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
