सीएम योगी ने अपने मंत्रियों को थमाया ‘रूल बुक’, इन बातों का रखना होगा ध्यान

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दूसरा कार्यकाल देखने लायक है। योगी सरकार 2.0 के गठन के 20 दिन के अंदर ही राज्य में शासन से लेकर प्रशासन तक की सारी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की रणनीति सीएम योगी ने बना ली है। इसका ही एक हिस्सा है सीएम योगी द्वारा अपने मंत्रियों को थमाया जाने वाला ये रूल बुक। इसमें उन सारी बातों को स्पष्ट रूप से शामिल किया गया है जिन्हें योगी सरकार के मंत्रियों को करना है और जिन्हें करने से बचना है।
इस रूल बुक में मंत्रियों को पूरे हफ्ते का शेड्यूल भी दिया गया है और साफ निर्देश दिए गए हैं कि जनता के बीच जाकर उनसे मुलाकात करें। इसके साथ रिश्तेदारों को सचिव न नियुक्त करने को भी कहा गया है। इस लिस्ट में मंत्रियों को क्या करना है और क्या नहीं करना इसके बारे में पूरी तरह से बताया गया है जिससे आगामी चुनावों से पहले सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाया जा सकें।
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को हर दिन से हिसाब से अलग एजेंडा दिया है। मंत्रियों को हफ्ते के पहले चार दिन राजधानी लखनऊ में रहकर कार्य करना है। सोमवार को वह अपने ऑफिस में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर काम का जायजा लेंगे। मंगलवार को यदि कैबिनेट की बैठक होती है तो वह उसमें आएंगे। इसके साथ वह इसी दिन जन प्रतिनिधियों के मिलेंगे। बुधवार और गुरुवार को, वे सरकारी समितियों के साथ बैठक करेंगे। शनिवार और रविवार के बीच, सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में जाकर जनता के साथ मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
