पौधे लगाकर सीएम योगी ने मनाया अपना 46वां जन्मदिन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 46वां जन्मदिन है। यूपी के कानपुर शहर में दौरा करने पहुंचे सीएम योगी को लोगों ने अलग अलग तरीके से बधाई दी। मुख्यमंत्री ने पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर अपना जन्मदिन मनाया।
विश्व पर्यावरण दिवस और अपने जन्मदिन के मौके पर सीएम योगी ने कानपुर में पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंगलवार को 11:05 बजे के करीब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर के आईटीएमएस कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां उन्होंने आईटीएमएस का लोकार्पण कर पौधरोपण किया। इसके बाद वह 11:40 बजे के करीब छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में पौधरोपण कर स्वच्छ एटीएम का शुभारंभ किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की रिपोर्ट के बाद बदनाम हुए कानपुर शहर की छवि सुधारने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां आठ स्वच्छ एटीएम का उद्घाटन किया। कानपुर शहर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन के तहत आठ स्वच्छ एटीएम लगाए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीटर पर बधाई दी है। कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम योगी को शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा सीएम आवास पर भी कई नेता उन्हें बधाई देने के लिए सुबह-सुबह फूलों का गुलदस्ता लेकर पहुंचे।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि उत्तर प्रदेश के कर्मठ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। पीएम ने कहा है कि उत्तर प्रदेश को तरक्की के मार्ग पर ले जाने के लिए योगी जी का प्रयास बेहतर साबित हो रहा है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
