यूपी की जनता का ख्याल रख रहे सीएम योगी, 17 करोड़ लोगों का लिया गया हालचाल

उत्तर प्रदेश की जनता का ख्याल रखने के लिए सीएम योगी इस समय गांव-गांव अधिकारियों और कर्मचारियों को गांव-गांव दौड़ा रहे हैं। गांवों में हालचाल लेने के लिए इस समय टीमें लगातार ग्रामीणों का ख्याल रख रहे हैं। गांव के साथ ही साथ शहर का भी ख्याल रखने के लिए टीमों को लगाया गया है। अब तक गांव से लेकर शहर तक घर-घर जाकर सर्विलांस के जरिए निगरानी समितियों और स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदेश में 17 करोड़ 20 लाख लोगों का हालचाल लिया है। यही नहीं, कोरोना केसों की कमी लाने में अहम भूमिका भी निभाई है।
कोरोना से जंग में यूनिसेफ भारत के साथ, देश में लगा रहा नौ ऑक्सीजन प्लांट
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ श्री नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण कम होने में मुख्यमंत्री की विशेष रणनीति 3 टी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 3 टी अभियान के अंतर्गत ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट तथा आंशिक कोरोना कफ्र्यू एवं वृहद टीकाकरण से प्रदेश में संक्रमण अन्य प्रदेशों की तुलना में कम है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से निगरानी समितियों द्वारा ट्रेसिंग के तहत घर-घर जाकर संक्रमण की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चलाकर, जिसमें निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर उन लोगों का जिनमें किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण होने पर उनका एन्टीजन टेस्ट भी कराया जा रहा है।
कानपुर के रमईपुर में बनेगा मेगा लेदर क्लस्टर, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

इस दौरान अगर एन्टीजन टेस्ट निगेटिव आ रहा है और लक्षण हैं तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जा रहा है, इसके साथ-साथ उनको मेडिकल किट भी बांटी गयी है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से सरकारी मशीनरी द्वारा अब तक 17 करोड़ 20 लाख लोगों से उनका हालचाल जाना गया है। प्रदेश में संक्रमण कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्टों की संख्या में निरन्तर बढ़ोत्तरी की जा रही है, ताकि संक्रमित व्यक्ति की पहचान करके इलाज किया जा सके। उन्होंने बताया कि 31 मार्च से अब तक 70 प्रतिशत टेस्ट ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए है।
अब तक एक करोड़ से ऊपर लोगों ने लगवाया टीका
उत्तर प्रदेश में इस समय टीकाकरण अभियान बहुत ही तेजी से चल रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के तथा 45 वर्ष ऊपर आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित कुमार ने बताया कि प्रदेश में एक दिन में 4,30,617 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया है, जिसमें 18-45 वर्ष आयु वर्ग वाले 2,29,994 लोगों का टीकाकरण किया गया है। अब तक 1,74,71,652 लोगों को प्रथम डोज, जबकि 36,78,606 लोगों को द्वितीय डोज लगायी गई। प्रदेश में अब तक कुल 2,11,50,258 वैक्सीन लगायी जा चुकी हैं। प्रदेश के 05 हजार से अधिक केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है वो समय आने पर वैक्सीन की दूसरी डोज भी अवश्य लगवाये। सरकार की बेहतर नीति की वजह से प्रदेश में प्रतिदिन की पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत ही रह गई है।
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
