देश के प्रति अपना पूरा जीवन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया समर्पित: धर्मेंद्र प्रधान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री के ऊपर लगाई गई इस प्रदर्शनी में उनके जीवन के संघर्ष को दर्शाया गया है। इस मौके पर यूपी के चुनाव प्रभारी कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर सहित प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व अन्य कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे यूपी के चुनाव प्रभारी, अर्जुनराम सहित सात होंगे सह प्रभारी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश को आगे बढ़ाने का काम किया है और साधारण कार्यकर्ता से देश के पीएम तक बने है, इसको एक प्रदर्शनी के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से लोग जान सकेंगे कि कैसे करके पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना जीवन बिताया है। इस मौके पर यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत को आजाद कराने में अनेक नेता हुए हैं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 20 वर्षों से पहले गुजरात के और अब देश के प्रमुख नेता बने हुए हैं। पीएम मोदी ने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है। उनके इस सेवाभाव को देखते हुए पार्टी की तरफ से उनके जन्मदिन 17 सितंबर से 7 अक्तूबर तक सेवा व समर्पण उत्सव मनाया जा रहा है। हमें पूरा भरोसा है कि उनका जीवन आज के युवाओं को प्रेरणा देगा और उनका मार्गदर्शन करेगा।
गाजीपुर में बोले सीएम: सरकार ने प्रदेश से माफियाओं और गुंडाराज का किया खात्मा
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
