रामनवमी पर देश के 10 राज्यों में हिंसा, सीएम योगी ने दिया जवाब

रविवार को रामनवमी पर देश के 10 राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा हुई। दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, गोवा, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों से पथराव और आगजनी के मामले सामने आए। जिसकी वजह से प्रशासन को कई इलाकों में धारा 144 लगाने के साथ ही इंटरनेट सेवा बंद करने जैसे सख्त कदम उठाने पड़े। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा, यूपी में कहीं तू-तू-मैं-मैं भी नहीं हुई। यह उत्तर प्रदेश के विकास की नई सोच को प्रदर्शित कर रहा है। यहां अब गुंडागर्दी और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है।
उन्होंने कहा कि रामनवमी पर प्रदेश में 800 से ज्यादा स्थानों पर जुलूस निकाले गए, रमज़ान का महीना चल रहा है, कहीं कोई तू-तू मैं-मैं तक नही हुई, दंगा फसाद तो दूर की बात है, उत्तर प्रदेश में शांति है, यहां दंगा फसाद की कोई जगह नहीं है।
मंगलवार शाम लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में 25 करोड़ की आबादी रहती है। 800 स्थानों पर रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर जुलूस निकाले गए। साथ-साथ इस समय रमजान का महीना भी चल रहा है। कहीं भी तू-तू, मैं-मैं नहीं हुई। दंगा फसाद की बात तो दूर है। ये उत्तर प्रदेश के विकास की नई सोच को प्रदर्शित कर रहा है। यहां दंगा फसाद के लिए कोई जगह नहीं है। अराजकता, गुंडागर्दी और अफवाह के लिए कोई जगह नहीं है। उत्तर प्रदेश ने रामनवमी पर यह साबित किया है। बता दें कि इस कार्यक्रम का एक वीडियो क्लिप सीएम योगी के ऑफिशियल ट्वीटर फैंडल से भी पोस्ट किया गया। जिसका कैप्शन था ‘यहां दंगा फसाद के लिए कोई जगह नहीं है’।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
