...हम सबने ठाना है और लखनऊ स्वच्छ बनाना है

हम सबने ठाना है, लखनऊ स्वच्छ बनाना है बस इसी कुछ श्लोगन के बीच में आज स्वच्छता महारैली का शुभारंभ लखनऊ में हुआ। लखनऊ को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के संकल्प के साथ में शुरू की गई इस महारैली को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 1090 चौराहे से हरी झंडी दिखाते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि स्वच्छता आजादी से ज्यादा महत्वपूर्ण है। राष्ट्रपिता महत्मा गांधी के बाद केन्द्र व राज्य सरकार ने स्वच्छता अभियान को संकल्प पत्र में शामिल कर अभियान के रूप में लिया है। राष्ट्रपिता महत्मा गांधी जी के एजेण्डे को पीएम नरेन्द्र मोदी ने लागू किया। इस संकल्प को साकार रूप देने के लिए राजधानी लखनऊ को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए हम सब संकल्प लें।
हनुर हाट में लोगों को खूब पंसद आई खादी, 470 लाख रुपये की हुई बिक्री
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के अन्तर्गत आयोजित "स्वच्छ महारैली" की शुरुआत 1090 चौराहे से की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 2015 से स्वच्छता सर्वेक्षण हो रहा है। 426 स्थानीय निकाय में सर्वेक्षण संपन्न हुआ था। लखनऊ नगर निगम पिछले सर्वेक्षण में 12वें नम्बर पर आया, मुझे आशा है कि इस बार सर्वेक्षण में अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा। उन्होंने इन्दौर और मैसूर नगर निगम से प्रेरणा लेकर लखनऊ को नम्बर-एक रैंकिंग पर लाने के लिए जनमानस से अपील की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक वार्ड के लिए एक अधिकारी नामित करें व घर से घर से कूड़ा उठाने की मॉनीटरिंग की जाए। उन्होंने कहा की राजधानी लखनऊ में देश-विदेश से लोग आते है। इसलिए इसे विशेष रूप से साफ सुथरा व स्वच्छ बनाने में सभी सहयोग दें। अपनी जीवन शैली को सुधार कर भी हम लखनऊ को स्वच्छ एवं सुन्दर बना सकते है। उन्होंने कहा कि दुनिया के जितने देशों ने तरक्की की, वहां के नागरिकों ने अपने कर्तव्यों को बड़ी जिम्मेदारी से निभाया है। हम लोग भी संविधान के अनुच्छेद-51-ए में वर्णित कर्तव्यों का निष्ठा के साथ पालन करे।
सहकारी बैंकों को अपना बैंक मानते हैं ग्रामीण: मुकुट बिहारी वर्मा

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को 2014 में जनता ने सत्ता सौंपी। इसके उपरान्त उन्होंने विकास कार्यो को तेजी से कराकर देश को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए ऐलान लालकिले की प्राचीर से किया गया था। उन्होंने कहा कि देश की 60-70 प्रतिशत आबादी के पास शौचालय नहीं है, इसके लिए प्रधानमंत्री ने अभियान चलाया। देश में 12 करोड शौचालय जिनमें सवा 02 करोड शौचालय में बनाये गये जिससे इस समस्या का निदान हुआ।
स्वच्छता की परिकल्पना को यदि हमारे प्रधानमंत्री के अनुरूप साकार हो सकें, तो तमाम रोग दूर हो सकते है। उन्होंने कहा कि बेहतर साफ-सफाई के कारण लखनऊ में गन्दगी व मच्छर से निजात मिल सकी है। लखनऊ नगर निगम की महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि जनता की सहभागिता के कारण लखनऊ स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले वर्ष 12वें स्थान पर आया। नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में और बेहतर आने के लिए प्रयास कर रहा है। कोरोना काल में हमारे स्वच्छताकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कूडे़ कचरा को डस्टबिन में डालने के लिए आमजनमानस से अपील की।
यूपी में पीएम फसल बीमा योजना के तहत इतने लाख किसानों का किया बीमा
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
