नक्सली जहां बारूदी सुरंग बिछाकर करते हैं धमाके, उसी सड़क पर मोटरसाइकिल से चले ये सीएम

छत्तीसगढ़ के दोरानापाल में इंजरम-भेज्जी सड़क पर लगातार नक्सली धमाके होते रहते हैं। यहां के नक्सली नहीं चाहते कि इस सड़क का निर्माण पूरा हो इसलिए वे यहां बारूदी सुंरग लगाकर विस्फोट और गोलीबारी करते हैं। लेकिन इसके बावजूद छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ. रमन सिंह ने जो काम किया है उसकी तारीफ करना तो बनता है। ज्यादातर नेता जहां अपनी सुरक्षा के लिए पूरा लाव-लश्कर साथ लेकर चलते हैं वहीं डॉ. रमन सिंह ने लोक सुराज अभियान के पहले दिन जब उन्होंने उस सड़क पर मोटर साइकिल से जाने का फैसला किया। मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा करने के लिए ऐसा किया।
दिया राजनीतिक संदेश
अपने इस काम के पीछे डॉ. रमन सिंह का उद्देश्य था राजनीतिक संदेश देना। उनका कहना है कि बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाके का विकास ही सरकार की प्राथमिकता है। बाद में इंजरम के समाधान शिविर में उन्होंने सुरक्षा में लगे जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐलान भी किया कि सड़क का नामकरण शहीद जगजीत सिंह के नाम पर होगा। सीआरपीएफ के निरीक्षक जगजीत पिछले साल की 11 मार्च को सड़क की सुरक्षा के दौरान नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। इस यात्रा में उनके सारथी थे सिसोदिया तो दूसरी मोटरसाइकिल उनके प्रमुख सचिव अमन सिंह ने संभाली थी।
13 जवान हो चुके हैं शहीद
लगभग 30 किलोमीटर की दूरी वाली इंजरम-भेज्जी सड़क नक्सलियों के गढ़ में कई टुकड़ों में बनाई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सड़क के पूरी तरह बन जाने के बाद दक्षिण बस्तर में प्रशासन की पहुंच आसान होगी और नक्सली गतिविधियां कम होंगी। यही वजह है कि बार-बार नक्सली इस सड़क के निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। जगह-जगह बारूदी सुरंग बिछा रखी हैं। अब तक उस सड़क से 49 विस्फोटक निकाला जा चुका है। इसी सड़क पर हुई नक्सली हिंसा में अब तक 13 जवान शहीद हो चुके हैं।
20 मार्च से पहले बिजली देने का वादा
सीएम डॉ. रमन सिंह जब कांकेर-लखनपुरी के चारामा ब्लाॅक के बांडाटोला गांव भी पहुंचे। यहां एक युवक खेमराज ने कहा- "मेरे घर में बिजली नहीं है।" इस पर सीएम ने उसे आश्वस्त किया कि 20 मार्च के पहले बिजली लग जाएगी। इसके बाद उन्होंने युवक की तरफ हाथ बढ़ाया तो युवक ने कहा, "आई एम वेरी पुअर, मैं आपसे कैसे हाथ मिला सकता हूं" और झुककर टेबल के नीचे से पैर पड़े। हालांकि, बाद में सीएम ने उससे हाथ भी मिलाया।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
