सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो पोस्ट कर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से की चुनाव रद्द करने की मांग

उत्तर प्रदेश का चुनाव दो आधार पर रोचक माना जाता है। पहला आधार है, जनसंख्या और राजनीति के मामले में यह देश का सबसे बड़ा राज्य है। दूसरा आधार है एक कहावत, जिसके अनुसार दिल्ली का रास्ता यूपी होकर जाता है। इस कहावत के महत्वपूर्ण राजनीतिक मायने भी हैं। इसलिए यूपी के चुनाव में काम, दाम दंड और भेद समेत तमाम तरीके अपनाए जाते हैं, जिसमें से एक दूसरे पर कीचड़ उछालना बहुत आम बात है। इसी क्रम में जिक्र आता है पांचवे चरण के मतदान का जिसका वीडियो सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और चुनाव आयोग से चुनाव को फिर से करवाने की मांग की। हालांकि अखिलेश यादव ने कुछ ही घंटो में वीडियों डिलीट कर दिया था, पर तक बहुत देर हो चुकी थी। लोग स्क्रीनशॉट ले चुके थे। तो आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला क्यों अखिलेश की जगहंसाई हो रही है।
अखिलेश यादव का ट्वीट
सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार शाम एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि यह कुंडा का है। उन्होंने आरोपी शख्स की गिरफ्तारी की मांग के साथ चुनाव रद्द करने की मांग भी की। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, ''कुंडा में जिस तरह बूथ पर उपस्थित किसी दल के अवांछित व्यक्ति द्वारा सरेआम महिलाओं के वोटों का बटन दबाया जा रहा है, उसके वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुनाव पर्यवेक्षक चुनाव आयोग से कुंडा का चुनाव रद्द करने की अपील करें। साथ ही दोषी व्यक्ति को चिह्नित कर तत्काल गिरफ्तार कराएं।
प्रशासन ने बताया था फेक
रविवार को हुए पांचवे चरण के चुनाव के बाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें मतदान कक्ष में बैठा एक व्यक्ति मतदाता के आने पर खुद ही उठकर ईवीएम का बटन दबा रहा था। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन ने रविवार शाम ही इस वीडियो का यह कहते हुए खंडन किया था कि वीडियो कुंडा का नहीं है। प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई थी कि जांच में पता चला कि यह वीडियो 2019 के संसदीय चुनाव का है। वीडियो हरियाणा के फरीदाबाद से संबंधित है।
क्या है पूरी सच्चाई
यह वीडियो 2019 लोकसभा चुनाव का है। फरीदाबाद में हुई इस घटना के बाद आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था। यह फर्जी वीडियो बिहार चुनाव के दौरान भी वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं अखिलेश
अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर इन्हें ट्रोल किया जा रहा है। कुंडा के विधायक और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने ट्वीट किया। लिखा कि आदरणीय @yadavakhilesh जी, आप एक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वरिष्ठ राजनेता भी, उक्त वीडियो 2019 के चुनाव का हरियाणा का है जिसे आप कुण्डा का बताकर चुनाव निरस्त करने की माँग कर रहे हैं, राजनीति में इतनी घृणा भी अच्छी नहीं होती।
वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव के पुराने वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि वोटिंग दोनों में किसी और के द्वारा वोटिंग की जा रही है... हारने की फ्रस्ट्रेशन में फैक्ट चेक कर लेते @akhilesh Yadav
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
