बजट से पहले पीएम मोदी की सभी दलों से अपील- सहयोग करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार को शुरू हुआ संसद का बजट सत्र सार्थक साबित होगा और सभी राजनीतिक दल जनता के हित के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। मोदी ने नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारी हर राजनीतिक पार्टी से निजी तौर पर और सामूहिक तौर पर भी बात हुई है।' मोदी ने कहा, 'जरूरी है कि इस सत्र में जनता के हित के लिए सकारात्मक चर्चा हो और इसके साथ ही बजट पर भी विस्तार से चर्चा होनी जरूरी है।'
सभी पार्टियां करे सहयोग
मोदी ने कहा, 'मैं सभी पार्टियों से सत्र के सुचारू रूप से कार्य करने में सहायता करने का आग्रह करता हूं। मुझे उम्मीद है कि सत्र में सार्थक चर्चा होगी। मैं आशावान हूं कि सभी पार्टियां जनता के हित में संसद में स्वस्थ बहस सुनिश्चित करने में साथ देंगी।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'पहली बार बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'आप सभी को स्मरण होगा कि इससे पहले बजट शाम पांच बजे पेश किया जाता था। लेकिन जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार सत्ता में आई, तब से संसद का सत्र शुरू होने के तत्काल बाद बजट पेश करने की परंपरा शुरू हुई।'
आम बजट के साथ पेश होगा रेल बजट
उन्होंने कहा, 'आज (मंगलवार) से एक और नई परंपरा शुरू हो रही है। बजट एक महीने पहले पेश किया जा रहा है। साथ ही अब से आम बजट और रेल बजट एक साथ पेश किया जाएगा।' मोदी ने कहा, 'सदन में इस पर व्यापक चर्चा होगी और इससे आने वाले दिनों में क्या लाभ होने वाले हैं, यह भी मुखर होकर सामने आएगा।'
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
