फडणवीस ने भी दिया इस्तीफा, जानिए प्रेसवार्ता में क्या-क्या बोले

महाराष्ट्र में शनिवार 23 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ लेने वाले देवेन्द्र फडणवीस ने आखिरकार आज मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। कुछ देर पहले ही उप मुख्यमंत्री पद से अजित पवार ने भी इस्तीफा दे दिया था। एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि हमारे पास सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं है, इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा देते हैं। उन्होंने कहा कि वह विपक्ष में बैठेंगे और आप आदमी के लिए संघर्ष करेंगे। फडणवीस ने शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर निशाना साधा।
अजित पवार ने दिया डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा! फडणवीस कुछ ही देर में करेंगे प्रेसवार्ता
हमें मिला था जनादेश, शिवसेना ने दी धमकी
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए देवेन्द्र फडणवीस ने कहा भाजपा को जनादेश मिला था। लेकिन बाद में शिवसेना की मांग बढ़ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना ने उन्हें धमकी भी दी। हमें जनता का जनादेश मिला, जनता ने हमको चुना इसके लिए वह उन्हें बधाई देते हैं। भारतीय जनता पार्टी जितनी सीटें लड़ी उसमें से 68 से 70 प्रतिशत सीटें जीतीं। वहीं शिवसेना केवल 44 प्रतिशत सीटें ही जीतें। शिवसेना ने हमसे पहले दिन ही बारगेनिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें ढाई साल मुख्यमंत्री पद देने का एलान किया गया था, लेकिन यह पूरी तरह से झूठ था। हमने ऐसा कोई वादा नहीं किया।
महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, कल होगी फडणवीस सरकार की अग्नि परीक्षा
अजित पवार ने की थी समर्थन की पेशकश
उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना ने हमसे बात न करके कांग्रेस और एनसीपी से गठजोड़ करने की कोशिश की। फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने दावा किया था कि उनके पास बहुमत है, लेकिन यह दावा खोखला था। जिसके बाद प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया गया। वहीं कई दिनों तक शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी आपस में बेच करते रहे। उनका एकमात्र मकसद केवल भाजपा को सरकार बनने से रोकना था। उन्होंने सोनिया गांधी पर भी तंज कसा। फडणवीस ने कहा कि अजित पवार ने उन्हें सबसे पहले समर्थन देने की पेशकश की थी। इसके बाद ही हमने सरकार गठन का प्रयास शुरू किया। उन्होंने कहा कि वह प्रेसवार्ता के बाद राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं, जहां जाकर वह अपना इस्तीफा सौंपेगे।
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
