नोटबंदी पर बोले अमित शाह- जमा करने भर से सफेद नहीं हो गया ब्लैक मनी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 'एजेंडा आज तक' कार्यक्रम में कालेधन पर बोलते हुए कहा कि सिर्फ अकाउंट में पैसे जमा कर देने से ही कालाधन सफेद नहीं हो जाएगा। इसके अलावा अमित शाह ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।
नोटबंदी को काउंटर सर्जिकल स्ट्राइक कहे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भ्रांति निकाल लें कि बैंक अकाउंट में पैसा भरने से ब्लैक मनी सफेद हो जाएगा। नोटबंदी के चलते पैसा सिस्टम के अंदर आया, अब इस पैसे की जांच होगी। आपका पैसा वैध है या अवैध है, सरकार तय करेगी। 'टैक्स लगेगा, पेनल्टी लगेगी' उन्होंने माना कि नोटबंदी से लोगों को परेशानी हो रही है! लेकिन उनके ही उज्ज्वल भविष्य के लिए है।
नोटबंदी पर अमित शाह
1- जमा करने भर से सफेद नहीं हो गया ब्लैक मनी
2- ये वॉलंटरी नही कंपल्सरीं डिस्क्लोजर है, जो बैंक में नही आएगा वो पैसा रद्द हो जाएगा
3- कालाधन चुनावी राजनीति से बाहर हो, बीजेपी को ही नहीं सभी दलों को होगी दिक्कत
4- नोटबंदी से देश के अर्थतंत्र को मजबूती मिलेगी, इसके बाद पैसा सिस्टम के अंदर आया
5- चुनाव में से कालाधन निकल जाना ये देश के लिए नितांत जरुरत है और सभी पार्टी को इसका समर्थन करना चाहिए
6- 30 दिसंबर के बाद कुछ नहीं बचेगा, सबकुछ सिस्टम में आ जाएगा और टैक्स लगेगा
7- मनमोहन सिंह वित्त मंत्री रहे, नीति आयोग के अध्यक्ष रहे, वो 1975 से 2014 तक तक देश की अर्थ तंत्र का हिस्सा रहे जब आप सत्ता से हटे तो उस वक्त 60 करोड़ परिवारों के पास एक भी बैंक अकाउंट नहीं था।
यूपी चुनाव को लेकर अमित शाह ने ये कहा
1- यूपी चुनाव में गेम के रूल सबके लिए एक हैं।
2- नोटबंदी मायावती के लिए फायनेंनसियल इमरजेंसी है।
3- नोटबंदी के बाद यूपी चुनाव में जनता हमारे साथ है।
4- यूपी चुनाव के बाद देश में जाति की राजनीति समाप्त होने वाली है।
5- प्रदेश की जनता राजनीतिक पार्टियों के काम पर वोट देगी।
6- भाजपा के अलावा सभी पार्टियों का वोट बैंक जाति आधारित है।
7- उत्तर प्रदेश की राजनीति से जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति खत्म होने वाली है।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
