भाजपा में दिखता है आंतरिक प्रजातंत्र और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद: जेपी नड्डा

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से सरकार बनाने के लिए भाजपा ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। भाजपा की तरफ से इसको लेकर जगह-जगह पर सम्मेलन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को क्षेत्रीय बूथ सम्मेलन का आयोजन गोरखपुर में किया गया। यहां पर सम्बोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी ने कहा कि गोरखपुर का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन, किसी भी वर्ग विशेष का नहीं है, किसी जाति विशेष का नहीं है बल्कि यह बूथ सम्मेलन समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा के कार्यकर्ताओं का है। उन्होंने कहा कि केंद्र से पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरा आशीर्वाद उत्तर प्रदेश पर बना रखा है। केंद्र और राज्य सरकार के बेहतर तालमेल की वजह से ही यूपी का विकास हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उत्तर प्रदेश लगातार विकास के पथ की तरफ अग्रसर है।
गहलोत कैबिनेट में फेरबदल: आज कुल 15 मंत्री लेंगे शपथ, पायलट खेमे को मिले पांच पद
गोरखपुर पहुंचें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे श्रीकृष्ण और श्रीराम की भूमि पर आने का सौभाग्य मिला। पंडित बिस्मिल की शहादत को याद करते हुए मैं गोरखपुर की इस धरती को नमन करता हूं। गोरखपुर की भूमि ऐसी है कि जहां से महात्मा बुद्ध जी भी इसी भूमि से सत्य की खोज पर निकले थे। कार्यकर्ताओं में उत्साह बरते हुए उन्होंने कहा कि हमें गौरवान्वित होना चाहिए कि हम एक ऐसी पार्टी के सदस्य हैं जिसमें आंतरिक प्रजातंत्र हैं। प्रजातंत्र का ही नतीजा है कि एक साधारण परिवार से आने वाला एक साधारण कार्यकर्ता भी प्रदेश का मुख्यमंत्री बन सकता है। यही नहीं, मुझ जैसा पार्टी का कार्यकर्ता अध्यक्ष बन जाता है। बीजेपी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को साथ लेकर चलती है। वहीं, दूसरी राजनीतिक पार्टियों में वंशवाद पूरी तरह से हावी है और वह इसको हमेशा ही साथ लेकर चलती हैं। हम लोग 'सबका साथ' इस बात को लेकर चलते हैं और वो लोग सिर्फ 'वोटबैंक' के लिए ही राजनीति करते रहते हैं।
हम निकल पड़े हैं प्रण करके,अपना तन-मन अर्पण करके...
बीजेपी अध्यक्ष ने विपक्ष पर साधा निशाना
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमें प्रजातंत्र पर पूरा विश्वास है, लेकिन विपक्षी पार्टियां प्रजातंत्र पर ही नहीं सिर्फ परिवार पर विश्वास करती हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी में साधारण कार्यकर्ता को बड़े पदों पर बैठाया जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी को एक साधारण कार्यकर्ता भी चलाता है, हमारे लिए राष्ट्रवाद सबसे पहले सर्वोपरि है लेकिन उनके लिए वंशवाद के आगे कुछ भी नहीं। विपक्षी पार्टियां वंशवाद को ही हमेशा आगे लेकर चलती है। हमारी पार्टी राष्ट्रवाद को ही आगे लेकर सदैव चलती है। हम लोग यानि हमारी पार्टी के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ सबसे आगे होता है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे यूपी के चुनाव प्रभारी, अर्जुनराम सहित सात होंगे सह प्रभारी
बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप पूरी ताकत से बूथ को मजबूती देने में जुटे हुए होंगे। बूथ-बूथ पर बेहतर तरीके से काम को आगे बढ़ाते हुए, संकल्प से सिद्धि की तरफ ले जाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। मेरे मन में ये प्रश्न खड़ा होता है कि भाजपा तो महात्मा गांधी से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को याद करती है। लेकिन जब चुनाव आते हैं तो दूसरी पार्टी के नेताओं को पाकिस्तान और जिन्ना आखिर क्यों याद आते हैं? जब हमारे नेता मोदी जी कह रहे थे कि सब लोग वैक्सीन लगवा लें तो कुछ लोग कह रहे थे कि ये देश के पीएम मोदी की वैक्सीन है, ये पूरी तरह से बीजेपी की वैक्सीन है। अब किसकी वैक्सीन लगवा कर घूम रहे हैं, आखिरकार सबको पीएम मोदी की ही वैक्सीन लगवानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ समय में लाल टोपी भी केसरिया रंग में होने वाली है।
अखिलेश के गढ़ में गरजे अमित शाह, जनता को समझाया भाजपा और सपा के JAM का मतलब
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
