बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के नेता अज़हरुद्दीन को क्यों कहा थैंक्यू?

हिमाचल प्रदेश के बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मेधावी छात्र- छात्राओं को भारत के अलग-अलग हिस्सों में घुमाने के लिए सांसद भारत दर्शन योजना शुरू की थी। इसके दूसरे चरण में हैदराबाद पहुंचें छात्रों से कांग्रेस नेता और पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन जब मिलने उनके होटल पहुंचें तो छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं था।
उन्होंने बच्चों से उनके करियर और भविष्य को लेकर काफी बातें की जिसका एक वीडियो बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने ट्विटर पर शेयर किया और मोहम्मद अजहरुद्दीन को धन्यवाद कहा।
वीडियो में वो छात्रों को समझाते हुए नजर आ रहे हैं, कि सबकुछ स्वास्थ्य पर निर्भर करता है,यहां तक की आप जितने भी लोगों से मिलते हैं उनसे यही कहते हैं कि मेरा बच्चा अच्छा रहे , वो ये नहीं कहते कि खूब पैसा हो जाए अगर आप उनके पैर छूते हैं तो वो यही कहते हैं जीते रहो। इसका यही मतलब है कि स्वास्थ्य अच्छा रहे ये नहीं कि पैसा आ जाए। हर कोई हमेशा 100 को याद रखता है जैसे अगर हम 99 पर आउट हो जाएं तो लोग यहीं कहेंगे अरे क्या 99 पर आउट हो गया 100 पूरा होना चाहिए था।अगर आप अच्छा करेंगे तो अच्छा रिजल्ट होगा अगर आप बुरा करेंगे तो बुरा रिजल्ट होगा। कई बार ऐसा भी होता कि जब आप कुछ गलत कर रहे होते हैं तो दिमाग कहता है ऐसा न करो फिर भी हम कर जाते हैं।
लेकिन मोबाइल का बहुत ज्यादा इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ये आपको आपके रास्ते से भटकाता है। मैं देखता हूं कि बच्चे स्कूल से आते हैं और तुरंत फोन पर लग जाते हैं। उन्होंने अंतिम में छात्रों को हैदराबाद की बिरयानी का स्वाद चखने की भी सलाह दी।
मेधावी छात्रों से बातचीत के इस वीडियो को अनुराग ठाकुर ने शेयर करते हुए कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को थैंक्यू लिखा।
यह भी पढ़ें:असल जिंदगी में भी जादूगर हैं राजस्थान के सीएम, स्कूली दिनों में दिखाते थे जादू
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
