अपने जन्मदिन पर MLA ने सरकारी स्कूल के बच्चों को कराई 'सपनों की उड़ान'

नरेंद्र मोदी के भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद से राजनीति की सूरत बदली से लगने लगी है। अब राजनेता आम जनता से ज्यादा घुलने मिलने लगे हैं, ऐसा कहा जा सकता है कि पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत की है। मोदी लोगों से सीधा संवाद करते हैं जिसका फायदा उनको लगातार चुनावों में मिल रहा है।
इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के एक नेता जो कि उत्तर प्रदेश में चायल से विधायक हैं उनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने 44वें जन्मदिन को खास अंदाज में मनाकर सरकारी स्कूल के बच्चों का दिल जीत लिया।
विधायक ने कराई स्कूली बच्चों को हवाई सैर
उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के चायल से विधायक संजय गुप्ता ने अपने 44वें जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाते हुए 100 बच्चों को प्राइवेट हेलिकॉप्टर से सैर कराई । हालांकि यह हवाई सैर कुछ मिनटों की रही लेकिन बच्चों के लिए हमेशा के लिए यादगार बन गई।
सपनों की उड़ान ने बच्चों को लगाए पंख
हेलिकॉप्टर में एक बार में तीन से चार बच्चों को सैर कराई गई। विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि यह पहला मौका है, जिसमें स्कूली बच्चों को हवाई यात्रा कराई गई। गांव के किसी सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे की खुशी की कल्पना कर सकते हैं, जब उसे हेलिकॉप्टर की सैर करने को मिल जाए।
'सपनों की उड़ान' नाम से हुए कार्यक्रम में कौशाम्बी के भवन्स मेहता महाविद्यालय के भरवारी परिसर में इसके लिए हेलीपैड तैयार हुआ। हेलिकॉप्टर में एक बार में तीन से चार बच्चों को हवाई सैर कराई गई। पेशे से व्यापारी और कई स्कूलों के संचालक संजय गुप्ता पहली बार चायल सीट से विधायक बने हैं। विधायक बनने के बाद उन्होंने कई प्राइमरी स्कूलों का दौरा किया। वहां की दयनीय हालत देखकर उसमें सुधार लाने का प्रयास भी किया। अपने जन्मदिन को अनोखे तौर पर मनाने के लिए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई प्राइमरी स्कूलों से सौ बच्चों को बुलाया।
विधायक ने नहीं ली कोई सरकारी मदद
इस कार्यक्रम के आयोजन में जो भी खर्च आया उसे विधायक ने अपनी सैलरी और अपनी जेब से दिया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण सवा दो बजे हवाई सैर शुरू हुआ। सबसे पहले दो बच्चों के साथ सीडीओ डा. दिनेश कुमार सिहं ने हवाई सैर करके उसकी सुरक्षा का भी जायजा लिया। उसके बाद दिनभर बच्चों को हेलीकाप्टर से घुमाने का सिलसिला चला। दिल्ली से किराए पर मंगवाए गए इस हेलीकाप्टर में एक बार में तीन बच्चे ही जा सकते थे। यह हवाई सफर करीब तीन से चार मिनट तक का ही रहा। हेलीकाप्टर मेहता कैंपस का एक चक्कर लगाकर नीचे आ जाता था।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
