बैलगाड़ी से विधान भवन पहुंचे झांसी के विधायक जवाहर लाल

विधायक बनते ही जहां लोग अपनी शान शौकत दिखाने से बाज नहीं आते। कारों का काफिला और चमचों व सुरक्षा कर्मियों की फौज उनका स्टेटस सिम्बल हो जाता है।
वहीं कुछ विधायक ऐसे भी हैं जो आज भी अपनी माटी से न सिर्फ जुड़े हैं बल्कि अपनी पहचान भी संजोये रहते हैं। अपने उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन आज जहां विधानसभा में विपक्ष के खराब कानून-व्यवस्था पर विरोध का साक्षी बना, वहीं कुछ विधायक भी चर्चा का विषय बने।
बता दें कि, आज विधान भवन के प्रांगण में बीजेपी के विधायक बैलगाड़ी से तो बहुजन समाज पार्टी के विधायक ई-रिक्शा से पहुंचे थे उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज संयुक्त अधिवेशन में विपक्षी सदस्यों के राज्यपाल के अभिभाषण का भले ही जमकर विरोध किया, लेकिन चर्चा का विषय बैलगाड़ी भी रही। इस बार विधानसभा में कुछ ऐसे माननीय भी हैं, जो आज अपने अलग अंदाज के कारण चर्चा का विषय बन गए। झांसी के गरौठा से बीजेपी विधायक आज अनूठे अंदाज में सदन में पहुंचे।बैलगाड़ी देखने वालों का तांता लग गया

विधायक के अंदाज को देख हर कोई मुस्कुराया
विधायक जवाहर लाल राजपूत आज विधान भवन प्रांगण में बैलगाड़ी लेकर पहुंचे। खुद को किसान बताने वाले झांसी के गरौठा से बीजेपी विधायक जवाहर लाल राजपूत जब बैलगाड़ी से विधान भवन प्रांगण में पहुंचे तो लोग हैरत में पड़ गए।
पहले मुख्य द्वार पर वाहन पास का मसला फंसा। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जाने दिया। अंदर विधायक की बैलगाड़ी देखने वालों का तांता लग गया। उनकी हरकत पर सुरक्षाकर्मियों से लेकर दूसरे माननीय भी मुस्कुराते हुए विधायक के इस अंदाज को देखते नजर आए। विधानभवन में आज श्रावस्ती के भिनगा से बहुजन समाज पार्टी के विधायक मोहम्मद असलम राइनी भी अलग अंदाज में दिखे। आज उन्होंने विधानसभा के मुख्य द्वार तक का सफर ई-रिक्शा से तय किया।
सफारी से चलने वाले जवाहर लाल हैं करोड़पति
बैलगाड़ी से विधान भवन पहुंच कर सुर्खियां बटोरने वाले जवाहर लाल राजपूत करोड़पति हैं। उनके पास कुल 1 करोड़ 20 लाख से अधिक की संपत्ति है। उन्होंने खुद चुनाव आयोग को करोड़पति होने की जानकारी दी थी।
चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के अनुसार जवाहर लाल के पास 70 लाख की खेतीहर जमीन के साथ ही उनके पास झांसी के शिवाजीनगर में 43 लाख कीमत का मकान है, जिसमें वह रहते हैं। वहीं, चुनाव जीतने के बाद वह टाटा की लग्जरी कार सफारी से चलते हैं।
बताया जाता है कि चुनाव जीतने के बाद यह कार किसी ने उन्हें गिफ्ट की थी। जवाहर झांसी में किसान नेता के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए 10 साल से विधायक रहे सपा के दीपनारायण सिंह यादव को हराया था। उन्हें 93, 282 वोट मिले थे, जबकि दीप नारायण को 77, 423 वोट मिले थे।
'किसान विरोधी लोगों को आईना दिखाने के लिए बैलगाड़ी से आया हूं'
भाजपा विधायक जवाहर राजपूत ने बातचीत में कहा कि यह देश तभी आगे जा सकता है जब देश का किसान संपन्न होगा। केंद्र में मोदी तो प्रदेश में अब योगी किसानों की बेहतरी के लिए कदम उठा रहे हैं। मैंने सांकेतिक रूप से मैसेज देने के लिए विधानभवन बैलगाड़ी से आया हूं कि जो पार्टियां किसानों के नाम की राजनीति करती हैं वो उनपर ध्यान नहीं देती।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
