लोकसभा चुनाव के आखिरी सातवें चरण का मतदान ख़त्म होने के बाद आए एग्ज़िट पोल्स में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिलते हुए दिखाया जा रहा है.
इसे लेकर बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दी हैं.
आखिरी दौर का चुनाव प्रचार अभियान खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 45 घंटे के लिए कन्याकुमारी में मेडिटेशन के लिए चले गए थे. रविवार को पीएम अपने संभावित तीसरे कार्यकाल में ‘100 दिन के एजेंडे’ को लेकर बैठक करेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि बीजेपी अकेले 370 सीटें जीतेगी और एनडीए गठबंधन को 400 सीटें मिलेंगी। उनका दावा है कि एनडीए गठबंधन को उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में बीते चुनावों की तुलना में अधिक सीटें मिलेंगी।
इस बीच विपक्षी दलों ने बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन 295 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगा।
सभी एग्ज़िट पोल्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता मिलने के संकेत दे रहे है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत के लोगों ने एनडीए सरकार को फिर से चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में वोट किया है। उन्होंने हमारा ट्रैक रिकॉर्ड और तरीक़ा देखा है। हमारे काम से ग़रीबों, हाशिए के लोगों और निचले पायदान पर रहने वालों की ज़िंदगी में गुणात्मक बदलाव आया है.”
विपक्षी इंडिया गठबंधन की आलोचना करते हुए उन्होंने लिखा, “अवसरवादी इंडी गठबंधन मतदाताओं की नब्ज़ पकड़ने में विफल रहा। वे जातिवादी, साम्प्रदायिक और भ्रष्ट हैं। मुट्ठी भर परिवारों को बचाने के लिए बनाया गया यह गठबंधन देश के लिए भविष्य का एक नज़रिया पेश करने में फ़ेल हो गया।”
“पूरे चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अपनी पूरी महारत मोदी का विरोध करने में लगा दी। इस तरह की पिछड़ी सोच को लोग ख़ारिज कर रहे हैं।“बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा, “विपक्ष जनता के मिजाज को समझ नहीं पाया, देश में पहली बार कोई संत प्रवृत्ति के प्रधानमंत्री बने हैं। जिस तरह देश ने मोदी की गारंटी के प्रति विश्वास व्यक्त किया है, ये दिखाता है कि विपक्ष की साख देश में नहीं बची है। जिस पार्टी को उत्तर भारत की पार्टी कहा जाता था, दक्षिण भारत में उसका पुरज़ोर प्रदर्शन हुआ है।” एग्ज़िट पोल्स पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि ये ‘मोदी मीडिया का पोल’ है। अधिकतर चैनलों के एग्ज़िट पोल्स में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 543 में से 350 से अधिक सीटें दी गई हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जब पत्रकारों ने एग्ज़िट पोल्स को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “इसका नाम एग्जिट पोल्स नहीं है, ये मोदी मीडिया पोल है, ये मोदी जी का पोल है, उनकी फ़ैंटेसी का पोल है।”