कई अच्छी फिल्मों में की कॉमेडी, अब राजनीतिक ढांचे को सुधारने के लिए बन गए नेता

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले राजपाल यादव का आज 47वां जन्मदिन है। बॉलीवुड में कुछ ही अभिनेता हैं जो कि अपने कॉमिक रोल्स के कारण जाने जाते हैं। वे अपनी कॉमिक टाइमिंग की वजह से बॉलीवुड में खासे मशहूर हैं। उन्हीं कलाकारों में से एक हैं राजपाल यादव।
राजपाल यादव का जन्म यूपी के शाहजहांपुर जिला में हुआ था। 90 के दशक से सिने में कदम रखने वाले राजपाल आज करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। बॉलीवुड में अपना बेहरीन करियर बनाने के बाद इस समय वे राजनीति में उतर आए और उन्होंने साल 2016 में सर्व समभाव पार्टी (एसएसपी) का गठन किया। जिसको मजबूत बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में वह अलग-अलग जिलों में लगातार बैठके तथा धरना-प्रदर्शनों में भी शामिल हो रहे हैं।
सुधारना चाहते हैं राजनीति का ढांचा
हाल ही में वह ग्रेटर नोएडा में पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए जिम ट्रेनर जीतेंद्र यादव के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए नोएडा में धरना प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। उनका उद्देश्य राजनीति के ढांचे को सुधारने का है और आगामी लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों को उतारेंगे। हालांकि वह बहुत समय से सियासत में भी हाथ आजमाने की कोशिश की थी। कहीं बात नहीं बनी तो उन्होंने “सर्व समभाव पार्टी” बनाई। इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तोर पर उन्होंने अपने बड़े भाई श्रीपाल यादव का नाम घोषित किया था। पिछले दो सालों वे सिने पर्दों से दूर है और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वह यूपी की किसी बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ना चाहते हैं। बता दें कि पिछला चुनाव उनकी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन करके लड़ा था।
राजपाल के बॉलीवुड सफर पर एक नजर

राजपाल यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर शहर में 16 मार्च, 1971 को हुआ था. ये बचपन से ही लोगों को हंसाने का काम करते थे और लोगों को हंसाना इन्हे भी अच्छा लगता है, ऐसा राजपाल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था। 20 साल की उम्र में राजपाल ने लखनऊ के भारतेंदू नाट्य एकेडमी ज्वाइन की थी. इसके बाद वे दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग कोर्स करने चले गए। एक्टिंग कोर्स खत्म करने के बाद राजपाल साल 1997 में मुंबई आ गए। राजपाल यादव ने अपने करियर की शुरूआत दूरदर्शन के की थी। टेलीविजन सीरियल मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल उनके करियर का पहला शो था। यह दूरदर्शन पर ही प्रसारित होने वाले सीरियल मुंगेरीलाल के हसीन सपने का ही सीक्वेल था। वे निगेटिव रोल्स करने में सफल हुए थे। फिर जिंक चैनल के सीरियल ‘प्यार तूने क्या किया’ में कॉमिक किरदार निभाया। उन्होंने प्यार तूने क्या किया में अभिनय किया था और इसके बाद वे हिन्दी फिल्मों के मुख्य हास्य कलाकार बन गए। इसके बाद इनके लिए बॉलीवुड के रास्ते खुल गए और निर्देशक मधुर भंडारकर ने इन्हें अपनी फिल्म चांदनी बार में इकबाल चमड़ी का किरदार ऑफर दिया। साल 1999 में आई फिल्म मस्त, इसी साल आई दिल क्या करे, शूल और फिर जंगल में एक्टिंग करने के बाद राजपाल यादव की एक्टिंग को खूब पसंद किया जाने लगा। उन्होंने अब तक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और गोविंदा जैसे बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया है।
राजपाल यादव की बेहतरीन फिल्में

राजपाल ने इसके बाद चुप चुपके, ढोल, भूल भूलैया, खट्टा मीठा, हंगामा, चल चला चल, भागम भाग, दे दना दन, बिल्लू, मालामाल वीकली, भूतनाथ, गरम मसाला, जुड़वा-2, मुझसे शादी करोगी, वक्त, अपना सपना मनी-मनी, गॉड तुसी ग्रेट हो और मैंने प्यार क्यों किया जैसी सुपरहिट फिल्मों में बेहतरीन कॉमेडी की। इसके अलावा वे लीड एक्टर के तौर पर मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं, लेडीज टेलर, मैं मेरी पत्नी और वो, हैलो हम लल्लन बोल रहे हैं, कुश्ती, रामा रामा क्या है ड्रामा और मिर्च में सीरियर किरदार निभाये। इसके अलावा इन्होंने साल 2015 में फिल्म किक-2 से तेलुगू फिल्म में डेब्यू किया था। फिल्म ‘मैं माधुरी दीक्षित..’ के लिए इन्होंने यश भारती अवॉर्ड भी जीता। इन्हें फिल्मों में बेहतरीन काम के लिए जनपद रत्न अवॉर्ड से भी नवाजा गया। दर्शकों के दिलों पर आज भी उनके द्वारा हंगामा, वक्तः द रेस अंगेस्ट टाइम, चुप चुप के, गरम मसाला, फिर हेराफेरी, ढोल जैसी फिल्मों में किए रोल ने याद है। अनगित फिल्मों में कॉमेडी का रोल करने वाले राजपाल आज फैंस के दिलों पर राज करते हैं। उन्हें फिल्म जंगल में निभाए निगेटिव किरदार के लिए राजपाल को सैन्सुई स्क्रीन की तरफ से बेस्ट निगेटिव किरदार का अवॉर्ड मिला।
जेल का भी सफर तय कर चुके हैं राजपाल
साल 2013 में फिल्म अता पता लापता बनाने के लिए राजपाल यादव ने मुरली प्रोजेक्ट्स कंपनी के मालिक एमजी अग्रवाल से 5 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। कर्ज ना चुका पाने की वजह से कंपनी ने राजपाल पर दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा कर दिया। इस पर राजपाल यादव को 2013 में दिल्ली हाईकोर्ट ने झूठा हलफनामा देने के लिए 10 दिन की सजा सुनाई थी। जिसके बाद वह जेल में भी रहे। यादव ने 2010 में निर्देशक के रूप में पहली फिल्म बनाने के लिए लोन लिया था। यादव पर आरोप है कि उस मामले में अदालत को गुमराह करने के लिए उन्होंने झूठा हलफनामा दायर किया था।
2003 में राजपाल यादव ने थी दूसरी शादी

पहली पत्नी की मौत हो जाने के बाद राजपाल यादव ने साल 2003 में दूसरी शादी कर ली थी। दरअसल, वो फिल्म की शूटिंग के लिए कनाडा गए हुए थे। यहां उनकी मुलाकात राधा से हुई। दोनों डेट करने लगे। एक इंटरव्यू के दौरान राधा ने बताया था, "मैं जब पहली बार मुंबई पहुंची थी, तब राजपाल मुझे अपने घर लेकर गए थे। उन्होंने मुझे सरप्राइज देने के लिए घर का इंटीरियर उसी होटल की तरह करवाया था, जैसा कनाडा के उस होटल का था, जहां हम पहली बार मिले थे।" फिलहाल दोनों की एक बेटी भी है। बेटी का नाम हनी यादव है। 19 नंवबर 2017 को राजपाल यादव की बेटी की शादी थी। बता दें कि राजपाल की बेटी का नाम ज्योति है। ज्योति उनकी पहली पत्नी करुणा की बेटी हैं। ज्योति के जन्म के वक्त करुणा की मौत हो गई थी। राजपाल की बेटी की शादी इटावा के संदीप यादव से हुई है। संदीप इटावा के रहने वाले हैं, लेकिन आगरा के एक बैंक में नौकरी करते हैं।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
