जन्मदिन विशेष : चुलबुली 'गुड्डी' हो या संजीदा राजनेत्री, हर रोल में हिट हैं जया बच्चन

बॉलीवुड की छोटी सी सादगी से भरी, कभी चुलबुली तो कभी संजीदा कलाकार जया भादुड़ी ने 1971 में 'गुड्डी' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन आज वाली तेज़ तर्रार नेता जया बच्चन उस गुड्डी से बहुत अलग हैं। इन 4 दशकों से ज्यादा समय में जया के व्यक्तित्व में बहुत बड़ा बदलाव आया लेकिन उनके अंदर जो संजीदगी थी वो आज भी वैसी ही है। आज उनका जन्मदिन है। बॉलीवुड में कई सारी सुपरहिट फिल्में दे चुकीं एक्ट्रेस जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल 1948 को हुआ था.
एक परफेक्ट कलाकार के रूप में जया ने तो लोगों के दिल में जगह बनायी ही है लेकिन एक परिपक्व पत्नी, समर्पित मां के रूप में भी लोग जया के कायल हैं। फिल्मी दुनिया की बेमिसाल अभिनेत्री कही जाने वाली जया बच्चन राजनीति के मंच पर भी एक अलग छवि की मालकिन हैं। बाल भले ही उनके आज सफेद हो गए हैं लेकिन उनकी मुस्कान आज भी उतनी ही मोहक है, जितनी की उनकी पहली फिल्म 'मिली' में हुआ करती थी।
ऐसे शुरू हुआ राजनीति का सफर
जया बच्चन साल 2004 में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद चुनी गईं थीं, इसके बाद से वो लगातार साल 2006, साल 2012 और 2018 में राज्यसभा में सांसद की कुर्सी पर विराजमान हैं। हालांकि उनके पति अमिताभ बच्चन का राजनीति से मोहभंग बहुत जल्दी हो गया था लेकिन जया इसमें पूरी तरह रम चुकी हैं।
जया की छवि उन नेताओं में से हैं, जो हमेशा नहीं बोलते हैं लेकिन जब बोलते हैं तो ऐसा बोलते हैं कि अगले के पास बोलने की लिए कुछ बचता नहीं हैं। अपनी रील लाइफ की तरह वो रीयल लाइफ में लीक से हटकर जानी जाती हैं।
जया ने हमेशा अपने फैसलों से लोगों को चौंकाया, जिस वक्त अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी हुई थी तो लोगों को ये मिस-मैच लगा था क्योंकि कद-काठी में अमिताभ-जया दोनों एक-दूसरे से काफी विपरीत हैं। लोगों को लगा था कि ये शादी टिकेगी नहीं लेकिन ये शादी लोगों के लिए मिसाल बन गई। यही नहीं अपने करियर की शीर्ष पर होने के बावजूद जया बच्चन ने परिवार के लिए फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। इसमें कोई शक नहीं कि अमिताभ को बिग बनाने में जया का बहुत बड़ा हाथ है।

अरबों की है संपत्ति
जया बच्चन द्वारा लिखित एफिडेविट के मुताबिक, उनके और अमिताभ बच्चन के पास कुल 10.01 अरब से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति है। इसमें जया के नाम 1.98 अरब की और अमिताभ के पास 8.03 अरब रुपए की प्रॉपर्टी है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि बाकी अरबपति पत्नियों की तरह उनके पास कोई कार कलेक्शन नहीं है। एफिडेविट के मुताबिक, जया बच्चन के पास सिर्फ एक टाटा क्वालिस है। जो उन्होंने 2004 में खरीदी थी। इसकी कीमत, उन्होंने 8,85,612 रुपये बताई है। इससे पहले जया बच्चन ने 17 मार्च 2012 को राज्यसभा इलेक्शन के लिए नॉमिनेशन फाइल किया था। तब उनके कार कलेक्शन में 30 लाख रुपए की टोयोटा लेक्सस भी शामिल थी। इस साल यह कार गायब है।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
