बिहार के इस हेडमास्टर ने लौटाया बेटे की शादी का दहेज, सीएम ने ट्वीट करके दी जानकारी

शराबबंदी के बाद दहेज प्रथा के खिलाफ शुरू किए गए सीएम नीतीश कुमार के अभियान को आमजन का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस सामाजिक कुप्रथा को मिटाने के प्रयास में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उनकी इस मुहिम में साथ आए भोजपुर निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक हरींद्र सिंह। नीतीश कुमार के अभियान से प्रभावित हरींद्र सिंह ने अपने बेटे की शादी के लिए लड़की वालों से ली गई दहेज की राशि वापस कर दी। हरींद्र के इस कदम पर सीएम ने हर्ष जताते हुए उनका गले लगाकर अभिवादन किया और कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान में उनकी सक्रिय सहभागिता ली जा जाएगी। मुख्यमंत्री ने बीती दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश में दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत की थी।
सीएम के संबोधन को सुन बदल गई सोच
बता दें कि बीती चार अक्टूबर को भोजपुर जिले में आयोजित महायज्ञ में मुख्यमंत्री ने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ चलाये जा रहे सशक्त अभियान को सफल बनाने की लोगों से अपील की थी। भोजपुर के आयर थाना अंतर्गत बरनांव गांव निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक हरींद्र सिंह और उनकी पत्नी लीलावती देवी ने अपने पुत्र प्रेम रंजन सिंह की शादी भोजपुर जिले के कोईलवर थाना अंतर्गत जमालपुर गांव निवासी प्रमोद सिंह और निर्मला देवी की पुत्री कुमारी अनुराधा के साथ आगामी तीन दिसंबर तय की है। पुत्र की शादी के लिए हरींद्र सिंह ने लड़की वालों की तरफ से दहेज के रूप में लगभग चार लाख रुपये लिए थे। मगर, महायज्ञ में सीएम नीतीश कुमार के संबोधन का उनके मन पर गहरा प्रभाव पड़ा। सीएम से प्रभावित होकर हरींद्र और उनकी पत्नी ने लड़की वालों से ली गई दहेज की रकम वापस कर दी।
नीतीश ने गले लगाकर किया अभिवादन
रविवार को हरींद्र ने नीतीश कुमार से पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएम ने उनके इस कदम की जबरदस्त सराहना की और गले लगाकर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि हरीन्द्र सिंह का यह कदम पूरे समाज के लिये उदाहरण साबित होगा। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में उनकी सक्रिय सहभागिता ली जाएगी।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
