बागपत के किसानों का मोदी सरकार को समर्थन, केंद्रीय कृषि मंत्री को सौंपा पत्र

मोदी सरकार (Modi Government) की तरफ से कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए लाए गए कानूनों के खिलाफ लगातार किसान प्रदर्शन (Kisan Andolan) कर रहे हैं। किसानों का प्रदर्शन (Kisan Andolan) आज 29वें दिन भी चल रहा है। इसी बीच में एक बड़ी राहत वाली खबर मोदी सरकार के लिए आई है। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वालों में शामिल बागपत के किसानों ने मोदी सरकार (Modi Government) का समर्थन किया है। आज बागपत में किसान मजदूर संघ के सदस्यों ने कहा कि मोदी सरकार अब किसानों का समर्थन कर रही है।
25 दिसंबर की रात से खाता संचालित नहीं कर सकेंगे ग्राम प्रधान, सरकार का आदेश जारी
यूपी के बागपत जिले के किसान मजदूर संघ के सदस्यों के साथ में आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक हुई। बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बागपत के किसानों ने मुझे आज केंद्रीय कृषि कानूनों (Centre's Farm Laws) का समर्थन करते हुए एक पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा किसानों ने मोदी सरकार (Modi Government) के इन बिलों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मुझे बताया है कि फार्म के बिलों में संशोधन सरकार की तरफ से ठीक किया गया है और सरकार को किसी के दबाव में आकर झुकने की जरूरत नहीं है। सरकार को संशोधन में पीछे नहीं हटना चाहिए। बता दें, आज किसान मजदूर संघ से जुड़े 60 किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल कृषि भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से आज मिला।
यूपी में धान क्रय केंद्रों की बढ़ेगी संख्या, नोडल अधिकारी होंगे नियुक्त
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
