जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से किया जाए सम्मानित: अनुप्रिया पटेल

पूर्व केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अनुप्रिया पटेल ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। उन्होंने केंद्र की एनडीए सरकार से जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की अपील की हैं। आज प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ में बैठक करते हुए अनुप्रिया पटेल ने 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी की तरफ से जननायक को भारत रत्न देने की मांग करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा पार्टी ने हर जिले में नाई समाज के एक सम्मानित व्यक्ति को शॉल एवं पुष्पगुच्छ देने की भी बात कहीं है।
किसान कल्याण मिशन का सीएम ने किया शुभारंभ, 825 ब्लॉकों में चलेगा अभियान
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह एक साल अपना दल (एस) के सिपाहियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने नए साल में नई ऊर्जा के साथ पार्टी की मजबूती का आह्वान किया। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि नए साल में नकारात्मक विचारों का परित्याग करते हुए पंचायत चुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कमर कस लीजिए। पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि यह साल हम सभी के लिए परीक्षा की घड़ी है और जब परीक्षा सामने है तो हमें मेहनत की जरूरत होती है और इसीलिए हम सभी को एकजुट होकर पूरे तनमन से पार्टी को मजबूत करने और पार्टी के संस्थापक यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी के विचारों को प्रदेश के प्रत्येक गांवों तक पहुंचाना है।
किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम का आज सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

पंचायत चुनाव को लेकर भी हुई समीक्षा
अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में पार्टी के समस्त राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्येक जिला के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों संग बैठक की गई और आवश्यक सुझाव दिए गए। बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर पिछले साल एक दिसंबर से ही आवेदन फार्म का वितरण शुरू हो गया है।
'मिशन शक्ति' के अंतर्गत जनवरी और फरवरी महीने में आयोजित होंगे ये कार्यक्रम
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
