पुतिन से मुलाकात के बाद बोले PM मोदी- एक पुराना दोस्त, 2 नए दोस्तों से बेहतर

गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन से पहले भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। जिसके बाद कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इन समझौतों से रक्षा क्षेत्र में भारत और रूस के बीच नया आयाम स्थापित होगा। इस समझौतों के अनुसार भारत को मिलिट्री हेलीकॉप्टर मिलेगा। रूस एस-400 सिस्टम भी भारत को देगा। भारत और दोनों देशों के बीच गैस पाइपलाइन पर स्टडी, न्यूक्लियन एनर्जी, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में स्मार्ट सिटी, शिक्षा, रेल की स्पीड बढ़ाने समेत कई क्षेत्रों में अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
समझौते के बाद PM मोदी ने कहा, 'रूसी कहावत है कि एक पुराना दोस्त दो नए दोस्तों से बेहतर। आतंकवाद से लड़ाई में भारत-रूस की सोच एक जैसी है। आतंकियों और उनको सपोर्ट करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाई जाएगी।'
करार के बाद मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात की शुरुआत और अंत रशियन लैंग्वेज में ही की। कहा- "रूस के साथ हमारी ऐतिहासिक दोस्ती रही है।" मोदी ने कहा कि पुतिन और मैंने कई मुद्दों पर चर्चा की। हम दोनों के बीच बातचीत काफी कंस्ट्रक्टिव रही। स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप पर रूस ने भरोसा जताया है। रूस भारत को कामोव हेलिकॉप्टर देगा।
पीएम मोदी ने आगे कहा, "सिविल न्यूक्लियर पावर (कुडनकुलम-2, 3, 4) के लिए रूस के साथ समझौते किए गए हैं। हमने साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट को लेकर भी दोनों देशों ने डील की है।
रूस भी मेक इन इंडिया की मदद के लिए आगे
इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के आपसी सहयोग से आगे ले जाने पर सहमत हुए हैं। दोनों देश जहां रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे। और वहीं रूस भारत को मेक इन इंडिया में मदद भी करेगा। भारत-रूस के संबंधों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि रूस भारत का पुराना साथी है। और अगर एक अच्छे साथी के साथ मिलकर आए तो भारत और भी मजबूत हो जाएगा।
आतंकवाद का मिलकर करेंगे मुकाबला
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि भारत और रूस आतंकवाद के वैश्विक खतरे का मुकाबला मिलकर करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस ब्रिक्स समेत तमाम मंचों पर मिलकर काम कर रहे हैं और तमाम वैश्विक मंचों पर वैश्विक मसलों के समाधान के लिए मिल जुलकर काम करेंगे।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
