हमने परिवर्तन करके दिखाया, 10 प्रदेशों की स्थिति बदल चुकी है: शाह

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लखनऊ में आयोजित परिवर्तन महारैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। शाह ने सत्ताधारी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी की कमियों को जनता के सामने लाया है।
इस रैली के दौरान अमित शाह ने कहीं ये बातें...
1- पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने जो परिवर्तन का शंखनाद किया है, उससे तय हो चुका है कि प्रदेश में दो तिहाई की बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने वाली है।
2- परिवर्तन शब्द उत्तर प्रदेश की स्थिति को परिवर्तित करने के लिए प्रयोग किया गया है।
3- ये चाचा-भतीजा और बुआ उत्तर प्रदेश का भला कभी नहीं कर सकते हैं, सिर्फ मोदी जी ही यूपी का भला कर सकते हैं।
4- हमने परिवर्तन कर के दिखाया, हम 10 प्रदेशों की स्थिति बदल कर दिखाया है।
5- आपका कोई रिश्तेदार अगर बीजेपी शासित प्रदेश में रहता है तो फोन कर के पूछिए कि वहां 24 घंटे बिजली आती है या नहीं।
6- सबसे ज्यादा मेहनतकश किसान अगर कहीं है तो यूपी में हैं।
7- सबसे तेज युवा कहीं है तो वो है उत्तर प्रदेश में हैं।
8- किसी भी राज्य के विकास के नीव में यूपी के युवाओं के पसीने है।
9- यूपी का विकास नहीं हो पाया क्योंकि यहां सपा, बसपा, बसपा-सपा की सरकार ने लूटा है।
10- केंद्र में अगर बहुमत की सरकार है तो यूपी की बदौलत, क्योंकि मोदी जी यूपी वाले हैं।
11- नरेंद्र मोदी को यूपी ने प्रधानमंत्री बनाया है।
12- मोदी ने हर साल यूपी को 1 लाख करोड़ ज्यादा दिया, लेकिन यूपी का विकास नहीं हुआ।
13- लखनऊ से भ्रष्टाचार की गंगा बहती है, इसलिए कभी यूपी का विकास नहीं हो सकता है।
14- अभी मोदी ने चार धाम का नेशनल हाईवे बनाने का काम शुरू किया है। ये निर्माण बहुत लंबा होगा लेकिन आगरा-लखनऊ से कम पैसा लगा है।
15- यहां महिलाएं महफूज नहीं है, आप भाजपा की सरकार बनाएं, एक हफ्ते के भीतर सारे गुंडे प्रदेश छोड़ कर चले जाएंगे।
16- हमने कल्याण सिंह औऱ राजनाथ की शासन को दी थी, कभी कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ।
17- ढाई साल में हमारे विरोधी एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए हैं।
18- नोटबंदी के फैसले से युवा, गरीब, दलित, पिछड़ों के लिए बराबरी के लिए सही साबित होगा।
19- किसानों को कर्ज देने के लिए 21 हजार करोड़ से बढ़ा कर 42 हजार करोड़ किया है।
20- आजकल उत्तर प्रदेश में रोज लोगों के सामने नए नए नाटक सामने आ रहे हैं। ये ध्यान बंटाने के अलावा कुछ और नहीं है।
21- हमारे गरीब किसानों का धान खरीदा जा रहा है या नहीं, युवाओं को रोजगार मिला या नही ये मु्द्दा है लेकिन सपा नौटंकी कर रही है
22- चाचा मुख्यमंत्री बने या भतीजा, यह मुद्दा नहीं है। युवाओं को रोजगार मिल रहा है या नहीं, यह मुद्दा है।
23- किसानों के लिए फसल बिमा योजना का फायदा चाचा-भतीजे की वजह से नहीं मिला।
24- मोदी जी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तो लाए लेकिन इसका फायदा लोगों को नहीं मिला।
25- ढाई साल में हर 15 दिनों में एक योजना लाने का काम किया है।
26- चाचा भतीजा कमीशन को लेकर लड़ते रहे, और गरीब किसानों का हित भूल गए।
27- सपा को डर है कि अगर योजनाएं गरीबों तक पहुंची, तो मीदीजी की लोकप्रियता बढ़ जाएगी।
28- अगर बिजली लानी है तो ट्रांसफॉर्मर लगाना पड़ेगा, डीपी लगानी पड़ेगी तभी बिजली आएगी।
29- यूपी में सपा सरकार का ट्रांसफर्मर चल चुका है वो यूपी में केंद्र सरकार के विकास की बिजली को नहीं पहुंचा पाता है
30- हो सकता है कि 3-4 दिन बाद चुनाव आयोग चुनाव घोषित कर दे। आज आप सब मोदीजी के हाथ मजबूत कीजिए और संदेश वाहक बनकर अपने क्षेत्रों में जाइए।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
