ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अखिलेश का भ्रामक जवाब
Posted By: Ashutosh Ojha
Last updated on : March 12, 2020

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार रात ट्वीट करके कहा, 'मुझे स्वीकार करने और मेरा स्वागत करने के लिए भाजपा परिवार और जे.पी. नड्डा जी, नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और भाजपा परिवार का शुक्रिया। यह मेरी जिंदगी का न केवल टर्निंग पॉइंट है, बल्कि पीएम मोदी जी के प्रेरणादायक नेतृत्व में जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखने का अवसर भी है'।
बता दें कि लम्बे समय तक कांग्रेस के नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए जिससे मध्यप्रदेश सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दोनों पार्टियों ने अपने - अपने विधायकों को राज्य की राजधानी से दूर भेज दिया है।
ये भी पढ़ें : मोदी से पहले योगी को दिखाए गए थे काले झंडे, समाजवादियों का झंडा दिखाने का इतिहास है पुराना
इसी बीच उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और बीजेपी पर ट्विटर वार करने वाले अखिलेश यादव का एक उलझाऊ जवाब सामने आया है। एमपी में हुयी राजनैतिक भूमि-स्खलन के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों के सवाल जवाब में जो कहा वो भ्रम को पैदा करता है।
एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा,' हमारा एक ही विधायक है एमपी में जो कि कमलनाथ जी के साथ है'। मीडिया के कांग्रेस के साथ होने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, कमलनाथ के साथ है।
ये भी पढ़ें : "वो मुजफ्फरनगर में कड़वाहट घोलते है, हम मुजफ्फरनगर में गुड़ की मिठास घोलते है"
मीडिया ने बार बार अखिलेश ने पूछा कांग्रेस के साथ नहीं है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा - कमलनाथ जी के साथ है। आपको बात दें कि अखिलेश यादव ने 2017 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बाद करारी हार का सामना किया था। जिसके बाद से सपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच कई बयान आये जिसके बाद राजनैतिक गलियारों में चर्चा हुयी कि अब सपा और कांग्रेस में कुछ भी अच्छा नहीं है।
एमपी के राजनैतिक घटनाक्रम के बाद अखिलेश यादव का ऐसा बयान इस बात को फिर दर्शाता है कि अखिलेश अभी भी कांग्रेस से नाराज है। हालांकि राजनीति में कौन कब किसका कहाँ दोस्त बन जाए ये बात किसी को पता नहीं होती।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
