अजित पवार ने दिया डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा! फडणवीस कुछ ही देर में करेंगे प्रेसवार्ता

महाराष्ट्र की राजनीति में नया भूचाल आ गया है। सुप्रीम कोर्ट के कल 27 नवंबर तक दिए गए फ्लोर टेस्ट के आदेश के कुछ घंटे बाद ही डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है, हालांकि इस इस्तीफे की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। इससे कहीं न कहीं ये संदेश जा रहा है कि फडणवीस सरकार बहुमत साबित करने में परेशानी का सामना कर रही है। फिलहाल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आज दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेसवार्ता करने जा रहे हैं, बताया जा रहा है कि वह इस प्रेसवार्ता में इस्तीफा भी दे सकते हैं।
महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, कल होगी फडणवीस सरकार की अग्नि परीक्षा
देवेन्द्र फडणवीस भी दे सकते हैं इस्तीफा
डिप्टी सीएम के पद से अजित पवार के इस्तीफे से मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी मुश्किल में फंस गए हैं। इस्तीफे के बाद वह राकांपा में वापसी कर सकते हैं। अब मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के सामने कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। वह काफी हद तक अजित पवार के समर्थन पर टिके हुए थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि देवेन्द्र फडणवीस साढ़े तीन बजे प्रेसवार्ता में क्या फैसला लेते हैं।
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
