आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम आदमी पार्टी की कालका जी विधानसभा से विधायक आतिशी कोरोनावायरस के शिकस्त में आ गई हैं। बुधवार को उनके कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने की बात सामने आई है। हालांकि उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है।
आतिशी (Atishi) ने बताया है कि 16 जून को सर्दी खांसी के लक्षण नजर आने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट (Corona Test) कराया था, जिसकी रिपोर्ट आज 17 जून को पॉजिटिव आई है। उनमें अभी कोरोना के हल्के लक्षण हैं इसलिए उन्हें घर पर ही क्वारंटीन किया गया है।
आतिशी कोरोना के मामलों को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ लगातार काम कर रहीं थीं। 11 जून को हेल्थ डिपार्टमेंट के एक अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, इसके बाद 11 जून को ही आतिशी ने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक ट्वीट कर आतिशी के जल्दी ठीक होने की कामना की है। उन्होंने कहा, 'कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आतिशी जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, मुझे उम्मीद है वो जल्द से जल्द स्वस्थ होकर एक बार फिर लोगों की सेवा में लग जाएंगी।''
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री में भी दिखे कोरोना के लक्षण-
आतिशी के अलावा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे। सोमवार की रात उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। मंगलवार की सुबह उनका कोरोना टेस्ट किया गया था, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई।
कोरोना : ICMR ने दी बड़ी चेतावनी, नवंबर में आ सकती है बड़ी आफत
दिल्ली में हालत गंभीर
दिल्ली में कोरोनावायरस (Corona case in Delhi) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां कोरोना से मौत का रिकॉर्ड भी तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी में बीते 24 घंटे में 93 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है।
दिल्ली में कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं मामले अब बढ़कर 44688 हो गया, बीते 24 घंटे में 520 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 16,500 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मरने वाले की दर 4.11% है, वहीं, रिकवरी रेट 36.92% है। यहां लगातार स्थिति चिंताजनक होती जा रही है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
