69 हजार शिक्षक भर्ती: कांग्रेस ने भर्ती धांधली के मामले को गांवों तक पहुंचाने का शुरू किया अभियान

उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती (69000 Assistant Teachers scam) में हुई धांधली को अब कांग्रेस (UP Congress) गांव-गांव पहुंचाने की तैयारी कर चुकी हैं। गांव-गांव तक योगी सरकार (Expose Yogi Govt) के खिलाफ खास अभियान शुरू होने जा रहा है। यूपी कांग्रेस (UP Congress) अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
(Ajay Kumar Lallu) के नेतृत्व में पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ में पोल खोलो अभियान (Pol Kholo Abhiyan) शुरू किया है। इस अभियान के तहत कांग्रेसी (UP Congress) गांव तक जाकर 69,000 शिक्षा भर्ती (69000 Assistant Teachers Scam) घोटाला, पशुधन घोटाला (Animal Husbandry Scam), फ्रॉड टीचर सहित अनेक जनसमस्या से जुड़े मुद्दों की हकीकत से जनता को रूबरू कराएगी। कांग्रेस की तरफ से अनेक मुद्दों को लेकर अब जिलों में पोस्टर बांटे जाएंगे। यही नहीं, कांग्रेस (UP Congress) की तरफ से ब्लॉक व गांव स्तर तक की ईकाईयों को एक्टिव कर दिया गया है और इन घोटालों के पर्चे बांटने की तैयारी कर रही है। यह अभियान अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) के ही नेतृत्व में चलेगा वह बस विवाद में 27 दिनों तक जेल में बंद रहे हैं।
69 हजार शिक्षक भर्ती: रायबरेली के दंपति ने सुपर टेट में पाए 128-128 अंक, अब उठ रहे सवाल
बता दें प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती (69000 Assistant Teachers Scam) में जमकर धांधली की गई है। धांधली के खिलाफ प्रदेश में कांग्रेस (UP Congress) पार्टी के अलावा सपा और बसपा पार्टी भी आवाज उठा चुकी है। इस भर्ती (69000 Assistant Teachers Scam) में जिस तरह से घोटाला किया गया है कि परीक्षा के टॉपर को भारत के राष्ट्रपति तक का नाम नहीं मालूम है। सिर्फ यही मामला नहीं बल्कि अन्य कई ऐसे मामले हैं, जो कि प्रकाश में आ रहे हैं। इस शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers Scam) के तारे सीधे सत्ता पक्ष से ही जुड़े हुए नजर आ रहे हैं।
प्रयागराज पुलिस इस मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ केएल पटेल को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। वहीं, कबीना मंत्री के पूर्व प्रतिनिधि रहे चंद्रमा यादव की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ जारी है, लेकिन अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी है और कई जिलों में इसके तार जुड़े होने की बात निकलकर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश में हजारों युवाओं के भविष्य के साथ में हुए खिलवाड़ पर अब कांग्रेस (UP Congress) सक्रिय हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी अब इस मुद्दे को बहुत ही जोर से उठा रही है।

अब सड़क पर होगा संघर्ष अजय लल्लू
कांग्रेस (UP Congress) अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने कहा कि कांग्रेस लगातार सरकार के दावों की पोल खोलने (Expose Yogi Govt) का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार डर गई और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की सक्रियता की वजह से ही जेल में डाल रही है। उन्होंने कहा कि मुझे अभी 27 दिनों तक जेल में रहना पड़ा, लेकिन हम डरे नहीं है। अजय लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने कहा कि सरकार की नाकामियों के खिलाफ हम लोग लगातार झंडा इकबाल रखेंगे। उन्होंने (Ajay Kumar Lallu) कहा कि प्रदेश में जिस तरह से घोटाले चल रहे हैं, उसके खिलाफ अब सड़कों पर ही आकर प्रदर्शन किया जाएगा। हम लोग पूरे अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखेंगे। उन्होंने (Ajay Kumar Lallu) कहा कि सरकार में हो रहे घोटाले के पोस्टर और तैयार कराए जा चुके हैं और शहर से लेकर गांवों तक में इन्हें अहम जगहों पर चिपकाया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता गांव से लेकर शहर तक घर-घर जाकर पर्चों का वितरण भी करेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग में एक नहीं बल्कि कई और हैं 'अनामिका', कई साल से कर रहीं नौकरी

कांग्रेस का इस तरह से शुरू हुआ अभियान
कांग्रेस (UP Congress) का अभियान 22 जून से शुरू हो चुका है। कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) के मुताबिक अभियान के पहले दिन हर जिले में डीएम के माध्यम से राज्यपाल को जिला कांग्रेस कमेटी से सौंपा है। प्रदेश के राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों से संबंधित है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 25 जून को सामूहिक उपवास का कार्यक्रम होगा जिसमें तमाम कांग्रेसी उपवास रखेंगे। इसके बाद हमारा अहम अभियान गांव-गांव तक पहुंचने का शुरू होगा। उन्होंने (Ajay Kumar Lallu) बताया कि 2 जुलाई से 12 जुलाई तक यूपी के हर जिले के हर ब्लॉक को कवर करते हुए छोटी-छोटी टोलियों में पर्चा बांटने का कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के बाद हम गांव-गांव तक पहुंचेंगे और 14 से 19 जुलाई तक प्रदेश की हर ग्रामसभा तक भ्रष्टाचार और घोटालों को उजागर करने वाले पोस्टर लगाए जाएंगे।

सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर
यूपी में चल रही भाजपा सरकार (Expose Yogi Govt) में भ्रष्टाचार पूरी तरह से चरम पर है। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का अब कुछ अता-पता नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने कहा कि अब यूपी में मंत्रियों के प्रतिनिधियों के नाम घोटालों में सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers Scam) में जिस तरह से हेराफेरी की गई है, अब पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा करती है। उन्होंने (Ajay Kumar Lallu) कहा कि स्कूलों में नकल कराने का पूरा ठेका ही दे दिया गया। प्रतियोगी छात्रों के भविष्य के साथ इस सरकार में किस तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है, उसका नमूना अगर देखना है, तो इस समय यूपी में देखिए। उन्होंने बताया कि आए दिन इस समय यूपी का शिक्षा विभाग किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में आ रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती में जिस तरह से घोटाला (69000 Assistant Teachers Scam) हुआ है, उसके खिलाफ अब यूपी के सीएम भी कुछ नहीं बोल रहे हैं। पहले वह प्रदेश की जनता से जीरो टॉलरेंस की बात करते रहते थे, लेकिन अब शांत हो गए हैं। उन्होंने (Ajay Kumar Lallu) कहा कि हम यूपी में मुख्य विपक्ष के तौर पर सक्रिय होकर सरकार की पोल खोल रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
