सब्सक्राइब करें

पॉलिटिक्स

आम आदमी के ट्वीट पर भी हरसंभव मदद करती थीं सुषमा स्वराज

07 August 2019

आम आदमी से हमेशा जुड़ी रहने वाली नेता सुषमा स्वराज अब हम लोगों के बीच में नहीं रही। 67 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। अपने बेहतरीन कार्यकाल के लिए जानी जाने वाली पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पांच सालों तक हमेशा ही चर्चा में बनाए रखा। ट्विटर के जरिए जिस तरह से वह लोगों की मद्द करती थी, उससे हर कोई उनकी तारीफ करता था। नरेंद्र मोदी की सरकार के पहले कार्यकाल में अगर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा तो वह विदेश मंत्रालय ही रहा। 

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कही ये बात, पढ़ें सदन में नेताओं ने क्या कहा

06 August 2019

सोमवार को राज्यसभा में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए का प्रस्ताव रखने के बाद शाम को ही गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में इस बिल को रखा। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर आज लोकसभा में सांसदों के बीच में चर्चा हुई। बता दें सोमवार को राज्यसभा में जब गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को हटाने का संकल्प पेश किया तो वह शुरुआत से ही कश्मीर के मुद्दे पर आगे बढ़ गई। इस संकल्प प्रस्ताव का कांग्रेस ने विरोध किया, लेकिन राज्यसभा में आंकड़ों के फेर में कांग्रेस फेल हो गई है। वह 125 और 61 के आंकड़ों के बीच मात खा गई। इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर एक नए भविष्य की तरफ आगे बढ़ गया। हालांकि, राज्यसभा की तरह ही लोकसभा में कांग्रेस ने विरोध किया।  

नए सांसदों की पीएम मोदी ने ली क्लास, कहा लिखने से ज्यादा सुनना जरूरी

03 August 2019

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसदों की क्लास ली। सांसदों की क्लास लेते हुए सभी ने संसदीय मार्यदा से परिचित कराया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बड़ा सत्र है और इसमें अपनी भागीदारी निभाएं। वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी सांसइों से कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े मुद्दे जरुर उठाएं। 

राज्यसभा में बहुमत से दो कदम दूर एनडीए, पार्टी में आ सकते हैं कुछ सदस्य

03 August 2019

समाजवादी पार्टी के एक और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने शुक्रवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफा दिए जाने के बाद अब राज्यसभा में एनडीए बहुमत से बस दो कदम दूर रह गई है। शुक्रवार को उनके इस्तीफा दिए जाने के बाद अब सपा से इस्तीफा देने वाले सदस्यों की संख्या दो हो गई है। कुछ दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने इस्तीफा दिया था। वह भाजपा में शामिल हो गए हैं, अब सुरेंद्र नागर के भी बीजेपी में जाने की संभावना है। शुक्रवार को उन्होंने राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को इस्तीफा दिया और उन्होंने इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है।

कांग्रेस सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, बीजेपी में होंगे शामिल

30 July 2019

गांधी परिवार के बहुत ही करीबी रहे अमेठी के राजा संजय सिंह ने राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने बाद अब संजय सिंह बीजेपी में शामिल होंगे। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को सौंप दिया है। अमेठी पर मजबूत पकड़ रखने वाले संजय सिंह सुल्तानपुर से सांसद रहे हैं और वर्तमान में वह असम से राज्यसभा सांसद थे। इस बार फिर पार्टी ने उन्हें सुल्तानपुर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़वाया था, लेकिन वह मेनका गांधी से हार गए थे। 

कर्नाटक के नाटक का अंत, बहुमत से पास हुई येदियुरप्पा की सरकार

29 July 2019

कर्नाटक में पिछले एक महीने से चल रहा सियासी संकट आज खत्म हो गया है। कर्नाटक विधानसभा में नए मुख्यमंत्री येदियुरप्पा सरकार को बहुमत मिल गया है। इस दौरान विपक्ष ने मत विभाजन की मांग नहीं की है। बीजेपी सरकार ने यह बहुमत ध्वनिमत से जीता। बता दें 225 सीटों की विधानसभा में वर्तमान में 207 विधायक है और कर्नाटक विधानसभा में बहुमत के लिए 104 का आंकड़ा पार करना था, जिसे भाजपा सरकार ने पार कर लिया है। इस समय समय भाजपा के पास सदन में 105 विधायक है। 

पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर सपा छोड़ बीजेपी में शामिल

27 July 2019

समाजवादी विचारधारा के बड़े नेता रहे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे आज समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए है। नीरज शेखर सपा से राज्यसभा सांसद थे, उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की है। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनका स्वागत किया है। उन्होंने भाजपा का पट्टा पहनाकर पार्टी कार्यालय में उनका स्वागत किया गया। नीरज शेखर को सदस्यता अभियान की बुकलेट भेंट की। यही नहीं भाजपा मुख्यालय पर उनका स्वागत महामंत्री भूपेंद्र यादव ने भी किया। भाजपा में शामिल होने के बाद शनिवार को पहली बार नीरज शेखर लखनऊ पहुंचें थे। 

बीएस येदियुरप्पा आज चौथी बार मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

26 July 2019

कर्नाटक में मंगलवार को एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिर के बाद अब यहां पर जल्द ही नई सरकार का गठन होने जा रहा है। आज शाम को 6 बजे के बाद कर्नाटक बीजेपी प्रसिडेंट बीएस येदियुरप्पा शपथ लेंगे। राज्य में चौथी बार मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने से पूर्व बीएस येद्दयुरप्पा बेंगलुरू में कडू मल्लेश्वर मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना करने पहुंचे हैं। इसके अलावा वह भाजपा के प्रदेश कार्यालय भी गए। 

कर्नाटक में अभी जारी रहेगी होटल व रिसोर्ट की राजनीति, जानिए क्यों

24 July 2019

कर्नाटक की राजनीति में पिछले दो सप्ताह से चल रही संशय की राजनीति का आखिरकार मंगलवार को अंत हो गया। पिछले 14 माह से राज्य में मिलकर चल रही कांग्रेस और जेडीएस सरकार का अंत हो गया और कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार अपना बहुमत नहीं हासिल कर सकी। अब राज्य में कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी इस बार राज्य में सरकार बनाने के लिए अंतिम समय में कोई चूक नहीं करना चाहती है। इसके लिए बीजेपी ने यहां पर सरकार का गठन करने के लिए फूलप्रूफ प्लान बनाया है ताकि अंतिम समय में कोई 'खेल' न हो सके। शायद इसी वजह से राज्य में अभी बागी विधायकों की वापसी नहीं होनी है। 

शीला दीक्षित का आखिरी खत, जो उन्होंने सोनिया गांधी को लिखा था

23 July 2019

हाल ही में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की चहेती नेता शीला दीक्षित का निधन हो गया। उनके निधन एक बाद एक खत सामने आया है। खबरों की मानें तो यह खत उन्होंने 8 जुलाई को सोनिया गांधी को लिखा था और यह उनका आखिरी खत था।

सोसाइटी से

अन्य खबरें

Wheat Harvesting: बारिश और तेज हवाओं ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान

सब्सक्राइब न्यूज़लेटर