टीम इंडिया के युवराज की शादी से पहले संगीत की तस्वीरें हुई वायरल


टीम इंडिया के मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह बुधवार 30 नवंबर को अभिनेत्री हेजल कीच से शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी से एक दिन पहले चंडीगढ़ में संगीत सेरेमनी हुई जिसमें टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने जमकर धमाल मचाया।

इस दौरान क्रिकेटर विराट कोहली जैसे नामी क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना भी सेरेमनी अटेंड करने पहुंचे थे।

संगीत में टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले के साथ मोहम्मद कैफ भी पहुंचे थे।

संगीत में पंजाब की राजनीति के चेहरे भी दिखाई दिए आए। हेजल अपने करीबी दोस्त एश्ले रेबेलो की डिजाइन की गई ड्रेस में नजर आईं।

मेहंदी और हल्दी सेरेमनी के लिए उन्होंने व्हाइट लहंगा डिजाइन कराया था। इस पर बनारसी बॉर्डर और गोटा वर्क वाली कुर्ती पहनी थीं। वहीं युवराज व्हाइट और ब्लू वेलवेट विद गोल्डन बॉर्डर की अचकन में सभी के सामने आए।

इस शादी को 'युवराज-हेजल प्रीमियर' नाम दिया गया है। लीग का पहला मैच मेहंदी और संगीत सेरेमनी के साथ 'होटल द ललित' में खेला गया।

पहले युवराज और हेजल ने मेहंदी की रस्म अदा की, फिर संगीत में सभी के साथ जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान विराट कोहली मेहमानों के बीच पंजाबी गाने पर डांस करते दिखे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
