जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, देखें तस्वीरें

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो गई है। इन राज्यों में पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की दस्तक के साथ ही पर्यटकों की आवक तेज हो गई है। अचानक बर्फबारी शुरू होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बर्फबारी की वजह से कई जगहों की सड़कों पर बर्फ जमा हो गई है, जिससे कई हाईवे पर जाम लग गया है। वहीं, श्रीनगर में यातायात और टेलीफोन सेवाएं ठप हो गई हैं। ठंडक की दस्तक के साथ ही पहली बार भारी बर्फबारी की वजह से पर्यटकों में खुशी का माहौल है।
रोहतांग में भारी बर्फबारी

अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद के बाद हिमाचल प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग में बुधवार देर शाम बर्फबारी हुई। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से ठंड तो बढ़ी ही है, तो वहीं, रास्तों पर जमा बर्फ ने मुसाफिरों की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है, कुल्लू में जोरदार बर्फबारी के बाद मनाली लेह हाईवे पर कई गाड़ियां फंस गई, बर्फबारी में गाड़ियों के फंसने की वजह से घंटों तक हाईवे जाम रहा।
इस मौसम में पहली बार हुई बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर में भी इस मौसम में पहली बार अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाली मुगल रोड को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के चलते फिलहाल बंद कर दिया गया है। फिलहाल अभी जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू ढंग से चल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि कश्मीर में इस साल सर्दियों ने जल्दी दस्तक दी है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री कम दर्ज किया गया है। उधर, जम्मू में वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा में बारिश के चलते तापमान में भी भारी गिरावट आई है।
उत्तराखंड में भी हो रही भारी बर्फबारी

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी हुई है। आसपास की पहाड़ियां बर्फ से सफेद हो चुकी हैं और कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। वहीं मैदान में बूंदाबांदी और पहाड़ी इलाकों में बारिश से ठंड में भी इजाफा हुआ है। गंगोत्री धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इसके अलावा हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी की वजह से मौसम सुहावना हो गया। यमुनोत्री धाम में आज कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने निचले इलाकों चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में 24 घंटों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अलर्ट भी जारी की है।
गुलमर्ग में दो फीट बर्फ जमा

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने की घोषणा के बाद पर्वतीय इलाकों में बुधवार को पहली बार इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई। कश्मीर घाटी के मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग के ऊंचाई वाले स्थानों पर लगभग दो फुट बर्फ गिरी, जबकि तंगदूरी इलाके में 1.5 फुट बर्फबारी हुई। यहां पर भारी बर्फबारी से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, तो वहीं पर्यटकों में खुशी भी है।
अभी खराब रहेंगे हालात

मौसम विभाग की तरफ से जारी अनुमान के अनुसार केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में 5 से 8 नवंबर के बीच मौसम बिगड़ने और बर्फबारी की आशंका जताई थी। भारी बर्फबारी व बारिश से मैदान से पहाड़ों तक तापमान में भारी कमी दर्ज की गई है और घाटी पूरी तरह ठंड की चपेट में आ गई है। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग में बुधवार सुबह ही बर्फबारी शुरू हो गई।
गुलमर्ग पहुंचनें लगे पर्यटक

कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में आज लगभग 150 पर्यटकों के पहुंचने से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गए हैं। बुधवार की तड़के सुबह से ही जहां एक ओर श्रीनगर के साथ- साथ घाटी के मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। गुलमर्ग के साथ-साथ अन्य ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में शीत लहर का असर देखने को मिला और लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाते नजर आए। यही नहीं, गुलमर्ग में अधिकतम और न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया, जबकि लद्दाख के क्षेत्र लेह का भी न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है।
कश्मीर का क्या रहा तापमान

बर्फबारी की वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। गुलमर्ग में इस समय माइनस 0.6, पहलगाम में 4.5, श्रीनगर में 5.4, लेह में माइनस 3.6, जम्मू में 17.7, कटड़ा में 15.2 और बनिहाल में तापमान 7.2 पर पहुंच गया है।
बढ़ने लगी रोहतांग में रौनक

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग में बर्फबारी के साथ ही रौनक बढ़ने लगी है। बुधवार की सुबह धूप खिली रही लेकिन शाम को फिर मौसम खराब हुआ और बर्फबारी हुई। जिला लाहौल-स्पीति प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है, लेकिन यहां पर भी पर्यटकों की आवक जारी है। बुधवार को रोहतांग दर्रा से करीब ढाई सौ वाहन आरपार हुए।
हिमाचल प्रदेश का यह रहा तापमान

प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान शिमला 7.6, सुंदरनगर 8.4, भूंतर 6.6, कल्पा 1.2, धर्मशाला 14.4, ऊना 12.0, नाहन 16.4, केलांग 0.2, पालमपुर 9.5, सोलन 7.5, मनाली 2.8, कांगड़ा 11.8, मंडी 11.0, बिलासपुर 12.5, हमीरपुर 12.8, चंबा 10.4, डलहौजी 6.0 और कुफरी 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। इसके अलावा शिमला 18.2, सुंदरनगर 26.7, भूंतर 24.1, कल्पा 16.0, धर्मशाला 20.4, ऊना 30.2, नाहन 25.7, सोलन 24.0, कांगड़ा 26.3, बिलासपुर 28.0, हमीरपुर 27.8, चंबा 23.6, डलहौजी 11.1 और केलांग 9.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
