नौ साल बाद उर्मिला ने की बॉलीवुड में वापसी, 'बेवफा ब्यूटी' आइटम सांग में आएंगी नज़र


अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। निर्देशक अभिनव देव की फिल्म 'ब्लैकमेल' में उर्मिला 'बेवफा ब्यूटी' आइटम सांग में नज़र आएंगी। यह गाना एक बार में फिल्माया गया है, जिसमें उर्मिला डांस करती दिख रही हैं। इस गाने को आवाज दी है सिंगर पवनी पांडे ने जबकि इसका संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है। गाने के बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने।

यह फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज होगी, इस फिल्म के नए गाने में दरअसल फिल्म की पूरी कहानी बयां होती नजर आ रही है। नए गाने के टीजर ने उर्मिला की बस एक झलक ही दिखाई दे रही है। ' उर्मिला मांतोडकर, आखिरी बार साल 2008 में हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म 'कर्ज' में नजर आईं थीं।

इस सॉन्ग को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। इस गाने के फर्स्ट लुक के रिलीज होने के बाद निश्चित तौर पर फैन्स उर्मिला को इसमें पसंद करेंगे। इस गाने के बारे में बात करते हुए फिल्म के प्रड्यूसर भूषण कुमार ने कहा, 'फिल्म में इरफान ने एक ऐसा किरदार निभाया है जिसमें कभी भी कोई आदमी नहीं आना चाहेगा लेकिन यह गाना बेहद मजाकिया है और लोगों को कहीं से भी अश्लील नहीं लगेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
