मिलिए इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से जो शादी से पहले ही हो गईं थीं गर्भवती


महिमा चौधरी
महिमा चौधरी ने साल 2006 में एक निजी शादी समारोह में बॉबी मुखर्जी के साथ शादी कर ली थी। उस समय की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय महिमा गर्भवती थीं। उनके बच्चे होने की खुशखबरी उनके शादी के कुछ दिनों बाद ही आ गई थी। हालांकि, महिमा ने कभी भी इस बात को खुले मंच पर स्वीकार नहीं किया।

कोंकणा सेन शर्मा
कोंकणा सेन शर्मा ने वर्ष 2010 में अपने घर पर एक निजी समारोह में एक्टर रणवीर शौरी से शादी कर ली थी। रणवीर और कोंकणा काफ़ी लंबे से एक-दूसरे से प्यार करते थे। वह लिविन में साथ रहते भी थे। वर्ष 2011 में कोंकणा ने एक लड़के को जन्म दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जाता है कि कोंकणा की शादी उनके गर्भावस्था के कारण ही जल्दबाजी में तय हुई।

अमृता अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा की शादी की घोषणा चौंकाने वाली खबर थी। दरअसल, अमृता एक बिज़नेसमैन शकील लडक को डेट कर रही थीं और इसी वजह से उन्होंने शकील से जल्द शादी कर ली। शादी के कुछ दिनों बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद ही अमृता के जल्दबाजी में शादी की घोषणा करने के कारणों का खुलासा हो गया था।

सेलिना जेटली
मिस इंडिया यूनिवर्स सेलिना जेटली शादी से पहले ही अपने पति पीटर हाग को डेट कर रही थी। पीटर दुबई में एक होटल व्यवसायी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो जेटली शादी से पहले ही गर्भवती थी. 2012 में उन्होने जुड़वां लड़कों को जन्म दिया।

श्रीदेवी
सदाबहार बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर एक-दूजे से बहुत प्यार करते थे। श्रीदेवी शादी करने से पहले सात माह ही गर्भवती हो गई थीं. बोनी कपूर पहले से शादीशुदा थे, उनके तलाक के बाद 1996 में बोनी और श्रीदेवी शादी के बंधन में बंध गए और कुछ समय बाद उन्होंने अपनी बड़ी बेटी ‘जान्हवी’ को जन्म दिया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
