शाहरुख की बेटी सुहाना का फोटोशूट, मां गौरी ने खींची तस्वीरें

कोरोना के चलते लॉकडाउन में पूरा देश घरों में कैद है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आ रहे हैं। वहीं, सेलेब्रिटी किड्स भी इसमें शामिल हो रहे हैं।
शूट में सुहाना बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने भले ही अभी कोई फिल्म न की हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है।
बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही सुहाना काफी पॉपुलर हो चुकी हैं।

गौरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसे शेयर करते हुए लिखा 'No hair !!!!! No make up !!!! Just my photography!!!!'
पापा शाहरुख की तरह सुहाना भी बेहद स्टाइलिश हैं।

इन फोटो को सुहाना ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। दोनों ही हैंडल पर इन फोटोज को पांच लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।
सुहाना की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर लंंबे समय से खबरें चलती रही हैं।

फोटो पर कमेंट करते हुए बॉलीवुड की नई सनसनी बन चुकी अननन्या पांडे ने सुहाना खान से उनका टॉप मांग लिया।
अननन्या ने लिखा 'I like this top sue!! But ur never gonna lemme borrow'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
