'कुबूल है' की एक्ट्रेस ने गोवा में सेलिब्रेट किया बेटे का बर्थडे, देखें तस्वीरें

टीवी शो 'कुबूल है' में बिल्लो रानी का निगेटिव रोल प्ले करने वालीं आम्रपाली गुप्ता जल्द टीवी पर वापसी कर रही हैं। खबरों के मुताबिक वह शो 'कलीरे' से कमबैक करेंगी लेकिन फिलहाल वह गोवा में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं।

आम्रपाली इस समय पति यश सिन्हा और बेटे कबीर के साथ गोवा में वेकेशन पर हैं। यहीं उन्होंने अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया।

कबीर का ये दूसरा बर्थडे है। उनके बर्थडे की थीम पुलिस थी क्योंकि उन्हें पुलिस काफी पसंद है। उनका केक भी इसी थीम पर बनाया गया था।

आम्रपाली और यश ने 28 नवंबर 2012 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात 'तीन बहूरानियां' के सेट पर 2007 में हुई थीं यहीं से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी।

हाल ही में यश फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में वरुण धवन के छोटे भाई का रोल प्ले करते नजर आए थे। वहीं आम्रपाली को आखिरी बार टीवी शो 'इश्कबाज' में देखा गया था।

आम्रपाली ने बेटे और पति के साथ गोवा में खूब मस्ती की।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
