किसान परिवार में जन्मी यह आदिवासी महिला बनी मिसेज इंडिया यूनिवर्स

शादी के बाद लोगों को लगता है कि सपनों पर विराम लग जाएगा तो ऐसे लोगों के लिए नजीर है मिसेज इंडिया प्रीति मीणा। ग्रामीण परिवेश में रहने वाली जुड़वां बच्चों की मां प्रीति मीना ने मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर यह साबित कर दिया है कि अगर हौसलों में जान हो तो उड़ान मिल ही जाती है। प्रीति ने देशभर में करौली जिले का गौरव एवं पूरे राजस्थान का मान बढ़ाया है। जयपुर की बेटी और करौली के गांव गढ़ी पनवेडा की बहू मिसेज राजस्थान प्रीति मीना के सिर अब मिसेज इंडिया यूनिवर्स-2018 का ताज भी सुशोभित हो गया है। पुणे के द ऑरिच्ड़ पांच सितारा होटल में 26 अक्टूबर को आयोजित ब्यूटी पीजेंट फिनाले में शुक्रवार आधी रात को गोल्ड़ कैटेगरी में 21 वर्षीय प्रीति मीना को विनर घोषित कर मिसेज इंडिया यूनिवर्स के खिताब से नवाजा गया। अब उनका अगला पड़ाव फिलिपिंस में मिसेज यूनिवर्स में रिप्रजेंट का होगा।
प्रीति मीणा

जयपुर की बेटी और करौली के गांव गढ़ी पनवेडा की बहू मिसेज राजस्थान प्रीति मीना।
जुड़वां बच्चों की मां है प्रीति

ग्रामीण परिवेश में रहने वाली जुड़वां बच्चों की मां प्रीति मीना ने मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर यह साबित कर दिया है कि अगर हौसलों में जान हो तो उड़ान मिल ही जाती है।
बचपन से था सपना

बचपन से कुछ बेहतर करने का सपना था लेकिन जल्द शादी हो गई तो सपनों को उड़ान मिलने में थाेड़ा समय लगा, लेकिन अब पूरा हुआ।
करौली गांव की बहू है प्रीति

जयपुर की बेटी और करौली के गांव गढ़ी पनवेडा की बहू मिसेज राजस्थान प्रीति मीना के सिर अब मिसेज इंडिया यूनिवर्स-2018 का ताज भी सुशोभित हो गया है।
पुणे में रचा इतिहास

पुणे के द ऑरिच्ड़ पांच सितारा होटल में 26 अक्टूबर को आयोजित ब्यूटी पीजेंट फिनाले में शुक्रवार आधी रात को गोल्ड़ कैटेगरी में 21 वर्षीय प्रीति मीना को विनर घोषित कर मिसेज इंडिया यूनिवर्स के खिताब से नवाजा गया।
80 प्रतिभागियों से पछाड़ बनी अव्वल

मिसेज इंडिया यूनिवर्स के लिए कई एनआरआई महिलाओं सहित देश के सभी राज्यों से कुल 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन सभी को पछाड़ते हुए करौली की प्रीति मीना ने अपने हुनर के दम पर यह खिताब जीता है।
किसी मूवी में मिल सकता है माैका

मिसेज इंडिया यूनिवर्स विजेता प्रीति को अब किसी एक मूवी में बतौर एक्ट्रेस किरदार निभाना तय हो गया है।
ज्यूरी में शामिल रहे कुणाल कपूर

ज्यूरी में कुणाल कपूर सहित कई जानीं-मानी हस्तियां रहीं। जबकि, को-फाउंडर अर्चना तोमर व तुषार धारीवाल ने विनर प्रीति के नाम का ऐलान करते हुए ताज पहनाया और सर्टिफिकेट प्रदान किया।
दूसरे स्थान पर रही चेन्नई की संयुक्ता

काबिले गौर है कि इसमें अधिकतम उम्र 35 का प्रावधान है। जबकि विनर प्रीति की उम्र 21 साल है। मुकाबले में प्रतिद्वंदी चेन्नई की संयुक्ता प्रेम रही।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
