तस्वीरें : देखिए, जैश-ए-मोहम्मद का वो ठिकाना जिसे भारत ने किया तबाह

भारतीय वायुसेना में पुलवामा में शहीद हुए 40 सैनिकों की शहादत का बदला लेते हुए 26 फरवरी की सुबह पीओके के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया। इस हमले में भारत के 12 लड़ाकू विमानों मिराज-2000 ने बमबारी करके इन आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया। जिस जगह भारत ने हमला किया वहां की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप की तस्वीरें हैं।
जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी कैंप

यह ट्रेनिंग कैंप खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के बालाकोट में घने जंगलों के बीच बना है।

भारतीय वायुसेना ने यहां हमला करके इसे नेस्तनाबूद कर दिया। इस हमले में 300 आतंकियों के मारे जाने की बात भी कही जा रही है।

इस कैंप के बाहर सीढ़ियों पर अमेरिका, ब्रिटेन और इराक के झंडे बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि जैश के सरगना यहीं से कई देशों में आतंकी गतिविधियों की प्लानिंग करते थे।

खबरों के मुताबिक, जिस वक्त भारत ने आतंकी कैम्प पर हमला किया उस वक्त मौलाना अमर और आतंकी मसूद अजहर का भाई मौलाना तल्हा सैफ कैम्प में मौजूद था। खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी किए गए डोजियर में मौलाना मसूद अजहर की गाड़ी अक्सर यहां आने की भी तस्वीरें हाथ लगी हैं।

ये आतंकी कैंप बालाकोट में था, जो पाकिस्तान के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है।

यह शहर पाकिस्तानी पर्यटकों का पसंदीदा ठिकाना है। ऐसा कहा जाता है कि इसकी खूबसूरती की वजह से रानी नूरजहां कश्मीर जाने के दौरान बालाकोट के गढ़ी हबिबुल्लाह खान इलाके से होकर ही गई थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
