तस्वीरें: बर्फ से ढक गया है केरल का मुन्नार, कई सालों में एक बार होता है ऐसा

नए साल की शुरुआत हुए अभी एक हफ्ता ही बीता और 'भगवान का अपना देश' कहे जाने वाले केरल को एक बहुत खूबसूरत तोहफा मिला है। केरल के इडुक्की जिले के हिल स्टेशन मुन्नार की चोटियां बर्फ से ढक गई हैं। साउथ का कश्मीर कहे जाने वाले मुन्नार में ऐसा कई साल में एक बार ही होता है कि यहां इतना कोहरा गिरे की पहाड़ सफेद चादर सी ओढ़ लें।
मुन्नार में बर्फवारी

मुन्नार को वैसे तो चाय के हरे-भरे बागानों के लिए जाना जाता है, लेकिन हाल ही में जब यहां पारा -3 हो गया तो ये हरियाली सफेद बर्फ में ढक गई। केरला टूरिज्म ने इसकी कुछ तस्वीरें भी अपने ट्विटर हैंडल पर हाल ही में शेयर कीं।

यहां की साइलेंट वैली, पेरियावुरई, कन्नियामल्लै, सेवेनमल्लै में पारा -2 डिग्री तक पहुंच गया है।

1450 से 2695 मीटर की ऊंचाई पर बसे मुन्नार में वैसे तो हमेशा ठंड होती है, लेकिन इस तरह का बर्फ पिछले 10 साल से नहीं दिखा।

यहां के मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक मुन्नार में मौसम ऐसा ही रहेगा।

सिर्फ केरल ही नहीं तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी इस साल बर्फ देखने को मिल रही है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
